HomeStart-upsSuccess Story Of Zomato And Blinkit Founder His Friendship Story
स्कूल जानें से लेकर Zomato बनाने तक कभी नहीं छोड़ा साथ, जानें कैसे बने दीपंदर गोयल अलबिंदर ढींडसा बेस्ट फ्रेंड
Zomato और Blinkit की पैरेंट कंपनी Eternal Ltd. ने अपने शीर्ष नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने अलबिंदर ढिंढसा को नया Group Chief Executive Officer (CEO) नियुक्त किया है. वह 1 फरवरी 2026 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे. मौजूदा CEO और Zomato के संस्थापक दीपिंदर गोयल इस पद से हट जाएंगे. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है. दोनों स्कूल टाइम से बेस्ट फ्रेंड हैं.
दीपिंदर गोयल ने CEO पद छोड़ने के पीछे अपनी वजह साफ की है. उन्होंने कहा कि वह अब नए विचारों पर काम करना चाहते हैं और उच्च जोखिम वाले प्रयोग और इनोवेशन पर फोकस करना चाहते हैं. इसके लिए वह Eternal के बाहर काम करेंगे, जिससे कंपनी के रोजमर्रा के संचालन से अलग होकर नए प्रयोग कर सकें.
1 / 5
अलबिंदर ढींडसा और दीपिंदर गोयल की दोस्ती बेहद पुरानी है. दोनों पहले स्कूल के दोस्त रहे और बाद में Zomato में साथ काम किया. वर्षों की दोस्ती, आपसी भरोसा और साझा सोच ने ढिंडसा को Eternal का नेतृत्व सौंपने में अहम भूमिका निभाई.
2 / 5
दोनों की पहली मुलाकात 1990 के दशक के अंत में NTSE (National Talent Search Examination) कैंप, चंडीगढ़ में हुई थी. किताब ‘Unseen: The Untold Story of Deepinder Goyal and the Making of Zomato’ के अनुसार, दोनों उस समय टॉप परफॉर्म करने वाले छात्र थे—गोयल पटियाला से और ढिंडसा मुक्तसर से थे. गोयल ने यह भी बताया है कि क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ढिंढसा ने उन्हें जवाब बताकर पास होने में मदद की थी, जिससे उनकी दोस्ती और गहरी हो गई.
3 / 5
अलबिंदर ढिंडसा Grofers (अब Blinkit) के को-फाउंडर रहे हैं. उनके नेतृत्व में कंपनी ने खुद को एक मजबूत क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया. ढिंढसा की रणनीति और फैसलों की वजह से Blinkit तेजी से आगे बढ़ी और साल 2022 में Zomato ने Blinkit का अधिग्रहण किया.
4 / 5
आज Eternal Ltd. की ग्रोथ में Blinkit की बड़ी भूमिका मानी जाती है. क्विक-कॉमर्स बिजनेस कंपनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर बन चुका है. ऐसे में Blinkit को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने वाले अलबिंदर ढिंडसा को Group CEO बनाना एक स्वाभाविक और रणनीतिक फैसला माना जा रहा है.