कभी घर गिरवी रखकर लिया था लोन, खड़ी की 2955 करोड़ की कंपनी, जानिए कौन हैं शार्क टैंक के नए जज मोहित यादव

मिनिमलिस्ट स्किनकेयर ब्रांड के सह-संस्थापक मोहित यादव की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. दो असफल स्टार्टअप के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने भाई राहुल के साथ मिलकर ऐसा ब्रांड बनाया, जिसने पूरे भारत में तहलका मचा दिया. आज वे शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 के जज भी हैं.

मोहित ने अपनी करियर की शुरुआत Deloitte और Credit Suisse जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी करने से की. लेकिन उनका मन कुछ बड़ा करने में लगा था. उन्होंने कॉर्पोरेट की दुनिया छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. यह हिम्मत ही उनकी सफलता की पहली सीढ़ी बनी.
1 / 5
मोहित और उनके छोटे भाई राहुल ने पहले दो बिजनेस शुरू किए. एक फैशन में और दूसरा हेयरकेयर में. दोनों ही ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाए और उन्हें बंद करना पड़ा या बेचना पड़ा. लेकिन मोहित ने इन असफलताओं को हार नहीं माना. उन्होंने कहा, “फेलियर से सीखकर आगे बढ़ना ही असली जीत है.” ये अनुभव बाद में उनकी सबसे बड़ी ताकत बने.
2 / 5
2020 में मिनिमलिस्ट शुरू करने के लिए मोहित ने बहुत बड़ा जोखिम लिया. उन्होंने अपना घर गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये का लोन लिया. वे जानते थे कि अगर ये बिजनेस फेल हुआ तो परिवार के पास रहने की जगह भी नहीं बचेगी. फिर भी उन्होंने पूरा भरोसा रखा. परिवार का साथ और उनकी हिम्मत ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी.
3 / 5
मिनिमलिस्ट ने अक्टूबर 2020 में सिर्फ 200-300 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ शुरुआत की. लेकिन सादगी, पारदर्शिता और साइंस-बेस्ड प्रोडक्ट्स की वजह से पहले ही दिनों में प्रोडक्ट्स सॉल्ड आउट हो गए. फॉलोअर्स 10,000 तक पहुंच गए और सिर्फ 8 महीने में ब्रांड ने 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमा लिया. ये ग्रोथ कमाल की थी!
4 / 5
2025 में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने मिनिमलिस्ट के 90% से ज्यादा शेयर 2,955 करोड़ रुपये (लगभग 350 मिलियन डॉलर) की वैल्यूएशन पर खरीद लिए. एक घरेलू ब्रांड इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ले, ये अपने आप में गर्व की बात है.
5 / 5

More Photos

दिवालिया होने के बाद भी नहीं मानी हार, कंपनी को बनाया यूनिकॉर्न, जानें शार्क टैंक के जज अमित जैन की कितनी है नेट वर्थ

Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग

आसमान की रानी बनी ये लड़की, कैंसर को हराकर खड़ी की ₹420 करोड़ की नेटवर्थ, प्राइवेट जेट्स की है मालकिन

दिल्ली के इस साधारण से लड़के ने बनाया BharatPe, नेटवर्थ ₹939 करोड़ पार, जीते हैं लग्जरी लाइफ

करोड़ों की नौकरी छोड़ 50 साल की उम्र में इस महिला ने बनाया Nykaa, बन गईं बिजनेस टाइकून, नेटवर्थ ₹40275 करोड़ पार

सुंदर पिचाई से 5X अमीर है ये भारतीय महिला, सत्या नडेला भी पीछे, 50730 करोड़ का नेटवर्थ, हुरुन रिच लिस्ट में टॉप पर