आसमान की रानी बनी ये लड़की, कैंसर को हराकर खड़ी की ₹420 करोड़ की नेटवर्थ, प्राइवेट जेट्स की है मालकिन – Money9live
HomeStart-upsThis girl became the queen of the skies, defeated cancer, built a net worth of ₹420 crore, and owns private jets.
आसमान की रानी बनी ये लड़की, कैंसर को हराकर खड़ी की ₹420 करोड़ की नेटवर्थ, प्राइवेट जेट्स की है मालकिन
एक युवा लड़की का सपना था आसमान छूने का, पायलट बनकर हवाई जहाज उड़ाने का. लेकिन जिंदगी ने उसे कठिन चुनौती दी. एक गंभीर बीमारी ने उसके सपनों पर ग्रहण लगा दिया. फिर भी, उसने हार नहीं मानी. अपनी हिम्मत और दृढ़ इच्छाशक्ति से उसने न सिर्फ बीमारी को हराया, बल्कि एविएशन इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया. यह है कनिका टेकरीवाल की सफलता की उड़ान, जिन्हें "स्काई क्वीन" के नाम से जाना जाता है.
कनिका टेकरीवाल का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ. बचपन से ही एविएशन के प्रति उनका जुनून था, लेकिन किसी कारण पायलट बनने का सपना पूरा नहीं हो सका. फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी. मुंबई यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और इंग्लैंड के कोवेंट्री यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में एमबीए पूरा किया. एविएशन इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र की अपार संभावनाएं देखीं.
1 / 5
21-22 साल की उम्र में कनिका को स्टेज-2 हॉजकिन लिंफोमा (एक प्रकार का कैंसर) का पता चला. यह बीमारी लसीका तंत्र को प्रभावित करती है, जिसके लक्षणों में सूजी ग्रंथियां, थकान और वजन घटना शामिल होते हैं. डॉक्टरों ने मुश्किल हालात बताए, लेकिन कनिका ने केमोथेरेपी और इलाज से जंग लड़ी. रिकवरी के दौरान भी उनका जुनून कम नहीं हुआ. यही समय था जब उन्होंने अपनी कंपनी की नींव रखी.
2 / 5
2012-2013 में रिकवरी के दौर में कनिका ने सह-संस्थापक सुधीर पर्ला के साथ मिलकर जेटसेटगो शुरू की. भारत की पहली ऑर्गेनाइज्ड प्राइवेट जेट चार्टर और लीजिंग कंपनी, जो शुरू में एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन मार्केटप्लेस थी. आज यह एसेट मैनेजमेंट फर्म बन चुकी है, जिसमें करीब 11 विमानों का फ्लीट है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए प्राइवेट जेट्स उपलब्ध कराती है और भारत में एयर टैक्सी सेवाओं की लीडर है.
3 / 5
जेटसेटगो ने तेजी से तरक्की की है. वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 341 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि अगले साल यह 400 करोड़ तक होने की उम्मीद थी. कंपनी हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के लिए लग्जरी यात्रा प्रदान करती है और अब एडवांस्ड एयर मोबिलिटी (एयर टैक्सी, इलेक्ट्रिक विमान) में भी कदम रख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कनिका की नेट वर्थ करीब 420 करोड़ रुपये बताई जाती है और वह भारत की सबसे युवा सेल्फ-मेड अमीर महिलाओं में शुमार हैं.
4 / 5
कनिका को 2022 में बीबीसी की 100 सबसे प्रेरणादायक महिलाओं की लिस्ट में जगह मिली. 2021 में हुरुन रिच लिस्ट में सबसे युवा अमीर महिला का खिताब मिला. कंपनी 2027-2028 तक आईपीओ लाने की योजना बना रही है. साथ ही, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड विमानों के बड़े ऑर्डर से भारत में एयर टैक्सी और रीजनल कनेक्टिविटी को नई दिशा देने की तैयारी है. कनिका की कहानी साबित करती है कि हिम्मत हो तो कोई सपना असंभव नहीं. अब कनिका शार्क टैंक इंडिया में जज बनी हैं.