Government plan on cyber fraud: Digital arrest से निपटने की रणनीति तैयार, एक बटन से रुकेंगे लेनदेन!
भारत में डिजिटल पेमेंट और UPI के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर फ्रॉड और digital arrest जैसे scams भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां ठग सरकारी एजेंसियों का ढोंग कर लोगों को डराकर पैसे ले जाते हैं. इन्हें रोकने के लिए सरकार एक ‘Kill Switch’ या Freeze बटन लाने की योजना बना रही है ताकि यूजर एक क्लिक में अपने बैंक/UPI ट्रांजैक्शन तुरंत रोक सके और नुकसान से बच सके. इससे धोखाधड़ी के दौरान पैसे ट्रांसफर होने से पहले ही रोक लग जाएगी. गृह मंत्रालय (MHA) और संबंधित एजेंसियाँ SOP (Standard Operating Procedure) तैयार कर रही हैं जिससे फ्रॉड पीड़ितों को जल्दी राहत मिल सके और बैंक/निर्धारित संस्थाओं को भी प्रभावी टूल मिले. यह कदम साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को राष्ट्रीय पोर्टल और त्वरित कोऑर्डिनेशन से निपटाने के बड़ा प्रयास है. अब cyber fraud से निपटने के लिए तकनीक, हेल्पलाइन (1930) और सुरक्षा फीचर्स को और मजबूत किया जा रहा है.