Jio IPO Update: क्या IPO के बाद बढ़ेगा Mobile Tariff? 15% तक महंगा हो सकता है रिचार्ज!
साल की शुरुआत के साथ ही रिटेल निवेशकों की नजर देश के सबसे बड़े संभावित IPO पर टिकी है. 2026 के पहले हिस्से में Reliance Jio के IPO आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि यह भारत के इतिहास के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक हो सकता है.
लेकिन इसी बीच एक और सवाल आम लोगों को परेशान कर रहा है- क्या Jio IPO के बाद मोबाइल रिचार्ज महंगा हो जाएगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPO से पहले या उसके बाद Jio समेत तमाम टेलीकॉम कंपनियां अपने मोबाइल टैरिफ में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी पर विचार कर सकती हैं. दरअसल, IPO के बाद कंपनियों पर मुनाफा दिखाने और निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने का दबाव बढ़ जाता है. ऐसे में टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ हाइक को कमाई बढ़ाने का सबसे आसान तरीका माना जा रहा है. यही वजह है कि Jio IPO और मोबाइल रिचार्ज महंगा होने के बीच कनेक्शन को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
क्या Jio IPO निवेशकों के लिए मौका बनेगा और आम यूजर्स के लिए बोझ? IPO और टैरिफ हाइक के पूरे गणित को समझने के लिए देखें यह रिपोर्ट.