Sanchar Saathi Controversy: क्या सरकार आपके फोन पर नजर रख रही है? प्राइवेसी को लेकर मचा बवाल
Sanchar Saathi ऐप को लेकर देशभर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. DoT की ओर से लॉन्च किए गए इस ऐप का उद्देश्य फोन ट्रैकिंग, सिम वेरिफिकेशन और चोरी हुए डिवाइस को ब्लॉक करने जैसी सुरक्षा सेवाएं प्रदान करना है. लेकिन हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह आरोप जोर पकड़ रहा है कि ऐप यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है. Apple ने इसे सिस्टम-लेवल ऐप के रूप में शामिल करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद मामला और गरमाया है. विपक्षी नेताओं आदित्य ठाकरे और तहसीन पूनावाला ने इसे सरकारी निगरानी का नया तरीका बताते हुए आलोचना की, जबकि कई टेक एक्सपर्ट इसे संभावित डेटा-कलेक्शन और यूजर-ट्रैकिंग से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि Sanchar Saathi “पूरी तरह ऑप्शनल” है और इसका मकसद केवल सुरक्षा बढ़ाना है, न कि नागरिकों की जासूसी. तकनीकी समुदाय का कहना है कि किसी भी सरकारी ऐप को फोन में अनइंस्टॉल न हो सकने वाली सिस्टम ऐप के रूप में शामिल करना प्राइवेसी और डिजिटल स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. फिलहाल सरकार के स्पष्टीकरण और Apple के रुख के बीच यह मामला भारत में डिजिटल प्राइवेसी पर सबसे बड़ी बहस बन चुका है.