Electric Vehicles 2025: इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का होगा दबदबा, 28 नई गाड़ियों में 18 EV शामिल

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई कंपनियों ने ईवी सेगमेंट की गाड़ियों की लॉन्चिंग की थी. वहीं कई ने ईवी के फ्यूचर को लेकर अपनी प्लानिंग भी जाहिर किए थे. इस साल ईवी गाड़ियों की संख्या में इजाफा होने वाला है. कुल 28 लॉन्च होने वाली गाड़ियों में से 18 EV होंगी.

इलेक्ट्रिक कार Image Credit: money9live.com

Electric Vehicles in Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले 2024 में ईवी के सेल्स को लेकर एक रिपोर्ट भी जारी की गई थी जिसके मुताबिक, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी में पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 27 फीसदी बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में काफी तेजी से ईवी को जोड़ रही हैं.

इसका हालिया उदाहरण भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दिखता है. एक्सपो में कई कंपनियों ने ईवी सेगमेंट की गाड़ियों की लॉन्चिंग की थी. वहीं कई ने ईवी के फ्यूचर को लेकर अपनी प्लानिंग भी जाहिर किए थे. असल में, 2025 का साल ईवी मैन्युफैक्चरर के लिए काफी खास और जरूरी होने वाला है.

28 में से 18 मॉडल ईवी के

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 28 लॉन्च होने हैं जिसमें से 18 मॉडल्स ईवी के हैं. पिछले दो सालों के मुकाबले, इस साल पेश की जाने वाली ईवी की संख्या लगभग 4 गुना है. 2023 और 2024 में 11 और 15 क्रमश: नए EV और ICE लॉन्च हुए थे.

किन गाड़ियों ने पेश किया अपना ईवी व्हीकल

ईवी को लेकर कंपनियों का क्या है रुख?

ईवी मार्केट को लेकर कंपनियों के मालिकों का रुख भी सकारात्मक है. किआ इंडिया के सीनियर प्रेसिडेंट और हेड हरदीप सिंह बरार का कहना है कि आने वाले टाइम में जब सभी कंपनियां अपने ईवी मॉडल्स को पेश करेगी. तब ग्राहकों को भी विकल्प मिलेंगे. वहीं मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर हिसाशी टेकुची का कहना है कि सभी कंपनियां सोच रही हैं कि अपने पोर्टफोलियो में ईवी गाड़ियों को कैसे जोड़ कर सेल्स बढ़ाया जाए.

चार्जिंग की परेशानी से कैसे उभरे?

इस शिकायत को दूर करने के लिए मारुति सुजुकी ने आने वाले वित्त वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च से पहले टॉप 100 शहरों में 5 से 10 किलोमीटर पर अपने डीलरशिप पर फास्ट चार्जर लगाने पर सोच-विचार कर रही है. वहीं कुछ कंपनियों ने अगले कुछ सालों में लॉन्च होने वाली ईवी कारों के लिए स्थानीय सप्लायर के साथ डील भी कर रही हैं. 2030 तक देश के मुख्य हाईवे पर 600 फास्ट चार्जर लगाने पर भी काम कर रहा है.