EV बनाम पेट्रोल कार: GST घटने के बाद कौन है समझदारी भरा चुनाव और किससे होगी जेब की बचत?
भारत सरकार ने हाल ही में छोटी पेट्रोल और डीजल कारों पर GST घटाने का फैसला किया है, जिससे पेट्रोल कारों की कीमतों में कमी आ सकती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदना समझदारी है या गलती? EV कारों की शुरुआती कीमत पेट्रोल कारों से अभी भी ज्यादा है, लेकिन इनकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम पड़ती है — जहां पेट्रोल कार हर किलोमीटर पर लगभग ₹8-₹10 खर्च करवाती है, वहीं EV केवल ₹1 से ₹1.5 में चल जाती है. हालांकि, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट अभी भी चुनौती हैं. दूसरी ओर, पेट्रोल कारें तुरंत रिफ्यूल हो जाती हैं और सर्विसिंग नेटवर्क हर जगह मौजूद है. 2025 के संदर्भ में देखें तो, जो लोग लॉन्ग टर्म सेविंग और पर्यावरण दोनों को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए EV अब भी एक फ्यूचर-रेडी ऑप्शन है, जबकि शॉर्ट टर्म बजट वालों के लिए पेट्रोल कारें फिलहाल अधिक व्यावहारिक हैं.