Car Market में बड़ा उलटफेर: Mahindra ने Hyundai को पछाड़ा, 2025 Auto Sales में गेम चेंज
भारतीय कार बाजार में 2025 के अंत तक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. लंबे समय से घरेलू बाजार में दूसरे नंबर पर बनी Hyundai Motor India अपनी यह पोजीशन खो सकती है. अनुमान है कि 2025 के अंत तक Hyundai चौथे स्थान पर खिसक सकती है. इस रेस में Mahindra & Mahindra और Tata Motors उससे आगे निकल चुके होंगे. अगर ऐसा होता है, तो जनवरी 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब Hyundai दूसरे स्थान से नीचे जाएगी. सरकार के Vahan Portal पर उपलब्ध वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा से यह बदलाव साफ नजर आता है. SUV सेगमेंट में Mahindra और Tata की मजबूत पकड़, नए मॉडल्स और बढ़ती डिमांड ने बाजार का संतुलन बदल दिया है. वहीं Hyundai को बदलते कस्टमर ट्रेंड और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. 2025 की ऑटो सेल्स भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं आसान भाषा में.