26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत

Royal Enfield जल्द लॉन्च करने जा रही है अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 का अपडेटेड वर्जन. 26 अप्रैल को HunterHood Festival में पेश की जाने वाली 2025 Hunter 350 में प्रोग्रेसिव रियर सस्पेंशन, LED हेडलाइट और नए कलर ऑप्शन्स जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इस बाइक का मार्केट शेयर 20 फीसदी तक पहुंच चुका है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपडेट Image Credit: money9live.com

Royal Enfield की सबसे किफायती और कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल Hunter 350 जल्द ही नए अपडेट्स के साथ लॉन्च होने जा रही है. कंपनी 26 अप्रैल को HunterHood Festival के दौरान इस अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी. Hunter 350, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था, अब Royal Enfield की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है. इसका बाजार हिस्सेदारी (market share) करीब 20 फीसदी तक पहुंच चुका है. लॉन्च से पहले Motorcent चैनल ने 2025 Hunter 350 का डिटेल्ड वॉकअराउंड वीडियो साझा किया है, जिसमें इसके नए बदलावों की झलक मिलती है.

क्या है नए Hunter 350 में खास

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 Hunter 350 में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

यह भी पढ़ें: आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान

कीमत में हो सकती है मामूली बढ़ोतरी

2022 में लॉन्च के समय से Hunter 350 की कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) के बीच रही है. हालांकि, नए फीचर्स और सस्पेंशन अपग्रेड के चलते इसमें कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है. Royal Enfield के फैंस और बाइक एंथूजियास्ट्स की नजरें अब 26 अप्रैल पर टिकी हैं, जब कंपनी इस अपडेटेड Hunter 350 को ऑफिशियल तौर पर पेश करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये नए बदलाव बाइक की लोकप्रियता और बिक्री को और आगे ले जा पाएंगे.