Allen Institute एक तरफ खरीद रहा Unacademy! दूसरी तरफ कर रहा छंटनी
ऐसी चर्चा है कि कोटा स्थित Allen Career Institute अनअकेडमी को खरीदने का विचार कर रही है लेकिन देश का प्रमुख कोचिंग संस्थान Allen फिलहाल छंटनी के दौर से गुजर रहा है. जानें क्या चल रहा है...

बुरी हालत से गुजर रही Unacademy को Allen Career Institute खरीदने का विचार कर रही है, ऐसा खबरों में चल रहा है. ये डील 80 करोड़ डॉलर की हो सकती है लेकिन इस बीच अपने समय में कोचिंग इंडस्ट्री का लीडर Allen खुद गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिक्कतों से गुजर रहा Allen नौकरियों में छंटनी कर रहा है.
कोटा स्थित Allen Career Institute, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए देश का एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है, वह फिलहाल छंटनी के दौर से गुजर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक Allen में बच्चों का एडमिशन तेजी से घटा है. इस कारण से संस्थान ने अपने शिक्षक और एडमिन स्टाफ की संख्या घटानी शुरू कर दी है.
60 से ज्यादा शहरों में चलने वाली इस संस्थान ने अब तक 200 से ज्यादा कर्मचारियों को हटा दिया है और यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. लेकिन दूसरी तरफ खबरों में Allen के अनअकेडमी को 8 करोड़ डॉलर में खरीदने को लेकर भी चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ें: कहां चूक गई Unacademy, बिकने की आ गई नौबत; औने-पौने लग रहे हैं दाम
कब से चल रही छंटनी?
रिपोर्ट के मुताबिक, Allen के एक पूर्व सीनियर टीचर ने कहा कि, “छंटनी कुछ महीनों पहले शुरू हुई. कई मामलों में ब्रांच हेड्स को यह कहा गया कि वे या तो छात्रों की संख्या बढ़ाएं या फिर शिक्षकों की संख्या कम करें.”
बता दें कि जानकारी देने वाले टीचर को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि, “हमारी क्लासेस में शिक्षक-छात्र रेशियो 1:25 था, लेकिन कोटा सेंटर से हमें निर्देश मिला कि इसे 1:60 करना होगा.”
उन्होंने ये भी कहा कि, “जुलाई में हमें टारेगट दिया गया था, लेकिन बच्चों के एडमिशन तुरंत नहीं बढ़ सकते, मैंने पिछले छह महीनों में कुछ सीनियर टीचर्स को हटाया है.”
बच्चों के एडमिशन में क्यों हो रही कमी?
बच्चों के एडमिशन की संख्या में गिरावट के पीछे कई कारण हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Allen के कॉम्पिटिटर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “यह छंटनी कॉस्ट कटिंग के लिए की जा रही है.Allen का टारगेट है कि 31 दिसंबर तक टोटल स्टाफ को 12,500 से घटाकर 10,000 कर दिया जाए.”
उन्होंने यह भी कहा कि, “छंटनी कोटा के अलावा जयपुर, चंडीगढ़, और अहमदाबाद में भी होगी.”
टीचर्स की सैलरी में भी कटौती
बता दें कि Allen ने कुछ महीनों पहले ही टीचर्स की सैलरी में बदलाव किया था. फिक्स्ड पे में 20-40% की कटौती की गई थी. यह कदम एडमिशन में 35-40% की कमी आने के बाद उठाया गया था.
अप्रैल 2024 में Allen के मेडिकल टेस्ट प्रिपरेशन विंग Allen NExT ने दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक 60-70 कर्मचारियों को निकाला दिया था. ये छंटनी चैन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, और पंचकुला जैसे केंद्रों में हुई थी.
Latest Stories

जितना मारुति का सालभर का मुनाफा, उसका तीन चौथाई एक क्वार्टर में कमा लेती है BYD; टेस्ला भी नहीं आस-पास

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम
