Bank Holidays: 8 मार्च 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप 8 मार्च को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो जाने से पहले RBI की हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें. प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं बैंक बंद होने की स्थिति में अपने फाइनेंशियल काम कैसे निपटाए जा सकते हैं.

3 मई को बैंक खुलेंगा या फिर बंद रहेगा Image Credit: FreePik

Bank Holiday: अगर आप कल यानी 8 मार्च को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं और अपना बैंकिंग कार्य निपटाना चाहते हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि 8 मार्च को बैंक खुला रहेगा या बंद रहेगा. भारत में RBI द्वारा जारी की जाने वाली बैंक हॉलिडे सभी बैंकों पर एक समान लागू नहीं होती. प्रत्येक राज्य में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहते हैं. राज्यों में स्थानीय त्योहारों के आधार पर भी बैंक अवकाश घोषित किए जाते हैं.

8 मार्च को बैंक रहेंगे बंद

इस बार 8 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है, जिसके कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपको कोई बैंकिंग कार्य निपटाना है, तो उसे पहले ही पूरा कर लें. भारत में बैंक एक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शनिवार को बंद रहते हैं. बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं. इसके अलावा प्रत्येक रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं.

आरबीआई की छुट्टियों की सूची

8 मार्च 2025 (शनिवार) – पूरे भारत में बैंक बंद
9 मार्च 2025 (रविवार) – बैंक बंद
13 मार्च 2025 (गुरुवार) – होलिका दहन के उपलक्ष्य में बैंक बंद
14 मार्च 2025 (शुक्रवार) – होली के अवसर पर त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- L&T चेयरमैन पुरुषों से चाहते हैं 90 घंटे काम, महिलाओं को दे दिया 1 दिन का एक्स्ट्रा आराम

बैंक बंद होने पर क्या करें?

बैंकिंग सेवाओं के लिए आप डिजिटल आप्शन का उपयोग कर सकते हैं. यदि आपको नकदी की आवश्यकता है, तो नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और अकाउंट मैनेजमेंट जैसे कार्य किए जा सकते हैं. वहीं, मोबाइल बैंकिंग से आप तेज और सुविधाजनक लेनदेन कर सकते हैं.