
Auto Sector | Consumer Durables Sector: पीएम मोदी के GST Reform ऐलान के बाद दो सेक्टर में आई जबरदस्त तेजी!
Consumer Durables Sector: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया GST Reform ऐलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है. खासकर ऑटो सेक्टर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि GST स्लैब्स में बदलाव और इम्प्लीमेंटेशन डेट की घोषणा ने इन सेक्टर्स के ग्रोथ आउटलुक को और मजबूत कर दिया है. दूसरी ओर, फेस्टिव सीजन को देखते हुए Honda ने अपनी कई कारों पर बड़े डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं. कार बायर्स को इस समय शानदार डील्स मिल रही हैं, जिससे ऑटो सेक्टर की डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है. इसी बीच, NPCI ने UPI पेमेंट से जुड़े बड़े फैसले का भी ऐलान किया है, जो डिजिटल ट्रांजैक्शन को और तेज बनाएगा. उधर, बाजार में BharatPe की एंट्री को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. साथ ही NPCI ने UPI Payment को लेकर क्या बड़ा कदम उठाया? कैसा रहा आज का Stock Market? इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए Money9 का खास शो Money Time
More Videos

स्टेबलकॉइन और GENIUS Act: क्या 2030 तक बदल जाएगी ग्लोबल पेमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम की तस्वीर?

De-Dollarization | क्या अब सोने के भरोसे चमकेगा डॉलर?

SEBI के नए नियम कैसे बदल देंगे IPO का खेल, जानिए निवेशकों के लिए क्या है बड़ा फायदा
