Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, इंटरनेशनल और MCX दोनों में तेजी, जानें क्या है आज के रेट
सोने-चांदी में तेजी का सिलसिला बरकरार है. 26 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर भारतीय घरेलू बाजार दोनों में ये कीमती धातुएं छलांग लगाती नजर आईं. यूएस फेड रेट कटौती की उम्मीदों और कुछ दूसरे कारणों की वजह से इसमें तेजी देखने को मिल रही है.
Gold and Silver Price: US फेड रेट कट की उम्मीदों और स्पॉट मार्केट की मजबूत मांग ने सोने-चांदी के दाम फिर बढ़ा दिए हैं. इसका असर इंटरनेशनल मार्केट से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर भी देखने को मिल रहा है. सोने और चांदी के दाम बुधवार, 26 नवंबर को शुरुआती ट्रेडिंग में आधे प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए.
MCX दिसंबर गोल्ड 10 ग्राम ₹1,25,835 पर 0.50% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. यानी ये करीब 600 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया, जबकि MCX दिसंबर सिल्वर 1 किग्रा ₹1,57,750 पर 0.91% ऊपर था. आज चांदी 1419 रुपये महंगी हो गई. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में आज स्पॉट गोल्ड 1.72 फीसदी तेजी के साथ 4,165 डॉलर प्रति औंस पर करोबार करता नजर आया.
रिटेल में कितनी है कीमत?
कैरेटलेन के मुताबिक 26 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 11797 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई, जबकि बुलियन वेबसाइट के मुातबिक रिटेल में आज साेना 720 रुपये महंगा होकर 126,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि चांदी भी 1610 रुपये महंगी होकर 158,560 रुपये प्रति किलो पर है.
दो हफ्ते के हाई पर सोना
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तेजी के पीछे स्पॉट मार्केट की मजबूत मांग और US Federal के अगले महीने रेट कट की संभावनाएं मुख्य कारण रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्च स्तर के करीब पहुंच गई हैं. अमेरिका से ताजा मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा ने डॉलर पर दबाव डाला और निवेशकों में रेट कट की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. जिससे सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है.