Gold-Silver सोने-चांदी की कीमतों ने ETF में बढ़ाया निवेश, AUM ₹2 लाख करोड़ के पार
इस साल सोने ने करीब 80 से 85 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है वही चांदी ने भी 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है….चांदी की कीमतें पिछले एक साल में दोगुनी हुई है…यही वजह है कि इस साल गोल्ड-सिल्वर ETF की मांग जबरदस्त तेजी देखने को मिली है….आइए जानते हैं कि आखिर इस साल गोल्ड-सिल्वर ETF में कुल कितना निवेश हुआ और इसके पीछे क्या वजह रही…..