70000000000000 का कर्ज, पास में ना डॉलर ना सोना; पाकिस्तान भुगतेगा 78 साल का सबसे बड़ा संकट!
Pakistan की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, जो पहले से ही भारी कर्ज में डूबा हुआ है और उसकी अर्थव्यवस्था डगमगा रही है. भारत की तुलना में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बहुत छोटी है - भारत की जीडीपी लगभग 10 गुना बड़ी है.

Pakistan vs India Economy: पहलगाम में जो बड़ा आतंकी हमला हुआ उसके तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार जवाबी कार्रवाई में कई तरह के कदम उठा रही है. पाकिस्तान में पहले ही अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को और नुकसान का सामना करना पड़ेगा. तो क्या पाकिस्तान और मार झेल सकता है? भारत की तुलना में कितना गरीब है पाकिस्तान. चलिए ये सब जानते हैं.
पाकिस्तान की बुरी हालत
पाकिस्तान की हालत देखें तो वो पहले से ही भारी कर्ज में डूबा हुआ है और उसकी अर्थव्यवस्था डगमगा रही है. ऐसे में भारत की और से किसी भी तरह की कार्रवाई पाकिस्तान के खजाने पर भारी ही पड़ेगी.
- इस वक्त पाकिस्तान का राजकोषीय घाटा 7.4 फीसदी है.
- पाकिस्तान की ग्रोथ सिर्फ 3.1 फीसदी रहने का अनुमान है, जो बहुत कम है.
- अक्टूबर 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार का कर्ज बढ़कर रिकॉर्ड 70.36 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये हो गया है. प्रति व्यक्ति कर्ज 2.34 लाख पाकिस्तनी रुपया
- फरवरी में फिच रेटिंग्स ने कहा था कि पाकिस्तान को वित्त वर्ष 2025 में 2200 करोड़ डॉलर से ज्यादा का बाहरी कर्ज चुकाना है.
- 2024 में टैक्स रेवेन्यू जीडीपी का सिर्फ 6.8 फीसदी रहा, जबकि महामारी से पहले यह 10.8 फीसदी था.
भारत से कितना पिछड़ा है पाकिस्तान
फैक्टर | भारत | पाकिस्तान | तुलना |
---|---|---|---|
GDP | ₹351 लाख करोड़ | ₹31.2 लाख करोड़ | भारत की GDP 11 गुना बड़ी |
जनसंख्या | ₹140 करोड़ | 30 करोड़ | भारत की आबादी 4.6 गुना ज्यादा |
डिफेंस बजट | ₹6.43 लाख करोड़ | ₹63,460 करोड़ | भारत का खर्च 10 गुना ज्यादा |
विदेशी मुद्रा भंडार | ₹56.6 लाख करोड़ | ₹1.30 लाख करोड़ | भारत का भंडार 43 गुना बड़ा |
पाकिस्तान अब पूरी तरह से IMF पर निर्भर हो गया है. पिछले साल सितंबर में IMF ने पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर का नया कर्ज दिया था ताकि उसकी खराब होती अर्थव्यवस्था को सपोर्ट मिल सके. ये पाकिस्तान का 24वां बेलआउट है और अब तक दुनिया के किसी भी देश को इतनी राहत की जरूरत नहीं पड़ी.
पाकिस्तान के पास 64.74 टन सोना है वहीं भारत के पास 800 टन से भी ज्यादा सोना है.
लाल निशान में पाकिस्तान का शेयर बाजार
बीते हफ्ते पाकिस्तान का KSE-100 इंडेक्स एक दिन में करीब 2,000 पॉइंट गिर गया. डॉन अखबार के मुताबिक सुबह 11:13 बजे इंडेक्स 1,086.51 पॉइंट गिरा और दोपहर 2:56 बजे तक यह और गिरकर 2,116.92 पॉइंट हो गया. हालत इतनी खराब थी कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट भी डाउन हो गई और वहां एक मैसेज आ गया ‘हम वापस लौटेंगे’ (We’ll be back soon.)
पाक पर भारी भारत की अर्थव्यवस्था
2023 में भारत की इकोनॉमी पाकिस्तान से लगभग 10 गुना बड़ी थी. वर्ल्ड बैंक के डेटा के अनुसार, 2000 के बाद भारत की ग्रोथ 2004 में 5.6 गुना बढ़ गई, 2009 में 7.2 गुना और 2019 में 8.8 गुना बड़ी हो गई. आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता है.
Latest Stories

साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 30000 रुपये था सोने का रेट, जानें 10 साल में कैसे पहुंच गया एक लाख

अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल, जानें कहां से खरीदें और कितनी है कीमत

भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश
