अब बुरी तरह रोएगा पाकिस्‍तान, सिंधु समझौते पर मंसूबे पर फिरा पानी, वर्ल्ड बैंक बोला हम कुछ नहीं कर सकते

कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्‍तान से भारत नाराज था, इसी के जवाब में भारत ने सिंधु समझौता स्‍थगित कर दिया था. इसे लेकर पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड बैंक से गुहार लगाई थी, लेकिन अब विश्‍व बैंक ने भी इस मसले पर पाकिस्‍तान का साथ नहीं दिया है, तो वर्ल्‍ड बैंक ने क्‍या की टिप्‍पणी आइए जानते हैं.

वर्ल्‍ड बैंक ने नहीं दिया साथ Image Credit: money9

Indus Water Treaty: कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पिछले महीने इंडस वाटर ट्रीटी यानी सिंधु जल समझौते को स्‍थगित कर दिया था, जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. भारत के एक्‍शन से छटपटाते हुए पाकिस्‍तान ने सिंधु समझौते की मध्‍यस्‍थता करने वाले वर्ल्ड बैंक का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अब उसने भी इस मसले से अपना पल्‍ला झाड़ लिया है. वर्ल्ड बैंक ने साफ कर दिया कि वह इस विवाद में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा. उनकी भूमिका महज फैसिलिटेटर यानी सहायक की है.

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा का कहना है कि उनका रोल सिर्फ facilitator का है. मीडिया में चल रही अटकलें गलत हैं. उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इसी के साथ पाकिस्तान के अरमान भी खाक हो गए हैं. बता दें पाक ने पानी रोके जाने के खिलाफ विश्व बैंक सहित तीन अलग-अलग कानूनी रास्तों पर विचार किया था. पाकिस्तान के कानून और न्याय राज्य मंत्री अकील मलिक ने रॉयटर्स को बताया था कि इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठाने की योजना बना रहा है, लेकिन विश्व बैंक के बयान ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

मोदी का सख्‍त संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए हाल ही कहा था कि भारत के हक का पानी, भारत के हक में बहेगा. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सलाल बांध के तीन गेट पूरी तरह खुले नजर आए. यह बांध चेनाब नदी पर बना है, जिसका पानी पहले पाकिस्तान के लिए नियंत्रित किया जाता था.

क्या है इंडस वाटर ट्रीटी?

इंडस वॉटर ट्रीटी यानी सिंधु जल समझौता 1960 में हुआ था. इसके तहत छह नदियों – सिंधु, झेलम, चेनाब, रावी, ब्यास और सतलुज के पानी के बंटवारे को नियंत्रित किया गया था. इस नदी पर भारत के सलाल और बागलीहार बांध बने हैं. भारत ने पाकिस्‍तान की ओर से सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने पर इस संधि को निलंबित करने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा कदम, जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए चलेंगी 3 स्‍पेशल ट्रेनें

भारत ने चालया ऑपरेशन सिंदूर

इंडस वाटर ट्रीटी के निलंबन के साथ ही भारत ने पाकिस्‍तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. तभी पाक ने भी पलटवार करते हुए भारत के कई बॉर्डर पर हमला करने की कोशिश की. 8-9 मई की रात पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने ड्रोन और अन्य हथियारों से पश्चिमी सीमा पर कई हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. मगर इससे भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

Latest Stories

‘आखिरी पड़ाव’ पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील! EU के साथ भी अंतिम चरण में FTA; कई देशों से समझौते जल्द संभव

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

नवंबर में घटा सोने का इंपोर्ट, व्यापार घाटे को कम करने में मिली मदद; किस देश से सबसे अधिक गोल्ड मंगाता है भारत?

भारत में बेरोजगारी दर नवंबर में घटकर 8 महीनों के निचले स्तर 4.7% पर आई, गांवों के साथ शहरों में भी बेहतर हुए हालात

पांच महीने के निचले स्तर पर ट्रेड डेफिसिट, आयात में गिरावट और अमेरिका को बढ़ते निर्यात से भारत को राहत

कॉपर क्यों बनता जा रहा है ‘न्यू गोल्ड’, 2026 में रैली या रहेगा क्रैश का दौर, इन 5 शेयरों पर रखें पैनी नजर