Mobile Tariff Hike: Jio IPO, Vi के पैसे जुटाने, चुनावों के बाद बढ़ जाएंगे मोबाइल किराये!
भारत में मोबाइल रिचार्ज और डेटा प्लान्स की कीमतों में आने वाले महीनों में लगभग 15% तक की बढ़ोतरी होने की संभावनाओं पर अब रिपोर्ट्स में जोर दिया जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार Reliance Jio Platforms के IPO (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के बाद टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ बढ़ोतरी का अगला दौर शुरू हो सकता है, और इसका असर Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) के ग्राहकों पर पड़ेगा. जानकारों का मानना है कि Jio का बड़ा IPO अगले पहले छमाही 2026 में आने की उम्मीद है और Vi को फंड जुटाने की जल्दी है, जिससे टैरिफ बढ़ाने के फैसलों में थोड़ा समय लग सकता है. इसके चलते अब जुलाई 2026 के आसपास 15% की औसत टैरिफ बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया जा रहा है.
इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चुनावों के समय कीमतें बढ़ाने से कंपनियां बचना चाहती हैं, ताकि ग्राहक churn यानी नेटवर्क छोड़ने की दर कम रहे. टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ बढ़ोतरी पिछले कुछ वर्षों में दो-तीन बार हुई है, और विशेषज्ञों का मानना है कि यह मोबाइल कंपनियों की कमाई बढ़ाने और ARPU (Average Revenue Per User) सुधारने में मदद करेगी.