IPL Auction: जब हथौड़ा गिरा और टूटा रिकॉर्ड! ये हैं इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर; जानें कितने भारतीय शामिल

IPL नीलामी में हर साल रिकॉर्ड टूटते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कीमत के मामले में इतिहास रच दिया. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और कैमरन ग्रीन जैसे सितारे IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं. जानिए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले टॉप खिलाड़ियों के नाम, उनकी टीम और रिकॉर्ड बोली.

ऋषभ पंत (27.00 करोड़ रुपये- लखनऊ सुपर जायंट्स)ऋषभ पंत IPL नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. IPL 2025 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी करने की हुनर उन्हें बेहद खास बनाती है.
1 / 9
श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स)श्रेयस अय्यर को IPL 2025 नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. शानदार तकनीक और शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले अय्यर टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं.
2 / 9
कैमरन ग्रीन (25.20 करोड़ रुपये- कोलकाता नाइट राइडर्स)ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL 2026 नीलामी में 25.20 करोड़ रुपये में बिके. अभी तक की नीलामी में, कैमरन इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. इसके साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए.
3 / 9
मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये- कोलकाता नाइट राइडर्स)तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को KKR ने IPL 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी रफ्तार और विकेट लेने की स्ट्रैटेजी ने उन्हें इतना महंगा बनाया.
4 / 9
वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये- कोलकाता नाइट राइडर्स)KKR ने IPL 2025 नीलामी में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम लगाई. ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते वह टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. हालांकि, 2026 में उन्हें RCB ने 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
5 / 9
पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये- सनराइजर्स हैदराबाद)ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी कप्तानी और तेज गेंदबाजी ने टीम को मजबूती दी.
6 / 9
सैम करन (18.50 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स)इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन IPL 2023 नीलामी में 18.50 करोड़ रुपये में बिके. गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने की क्षमता उन्हें बाकियों से अलग बनाती है.
7 / 9
अर्शदीप सिंह (18.00 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स)भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को IPL 2025 में 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन/खरीदा गया. डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी टीम के लिए बेहद अहम है.
8 / 9
युजवेंद्र चहल (18.00 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स)अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL 2025 में 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े. उनकी चतुर गेंदबाजी और विकेट लेने की कला उन्हें महंगा बनाती है.
9 / 9

More Photos