Shark Tank की Phar’Maa कहलाने वाली ये महिला करती हैं 70 देशों में बिजनेस, ₹600 करोड़ है कुल नेटवर्थ

नमिता थापर भारतीय महिलाओं के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं. उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है. एक गुजराती परिवार में जन्मीं नमिता ने शिक्षा को प्राथमिकता दी, विदेश में अनुभव हासिल किया और पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में उन्होंने कंपनी की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शार्क टैंक इंडिया में निवेशक बनकर युवा उद्यमियों को प्रेरित किया.

Shark Tank की Phar’Maa कहलाने वाली ये महिला करती हैं 70 देशों में बिजनेस, ₹600 करोड़ है कुल नेटवर्थ
नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में एक गुजराती परिवार में हुआ. बचपन से ही वे पढ़ाई में अव्वल रहीं. उनके परिवार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जिससे नमिता ने मात्र 21 साल की उम्र में ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंसी पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी की फुका स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया. यह शिक्षा ने उन्हें बिजनेस की गहरी समझ दी और हमेशा एक सफल बिजनेसवुमन बनने का सपना जगाया.
1 / 5
Shark Tank की Phar’Maa कहलाने वाली ये महिला करती हैं 70 देशों में बिजनेस, ₹600 करोड़ है कुल नेटवर्थ
MBA पूरा करने के बाद नमिता ने अमेरिका में Guidant Corporation (मेडिकल डिवाइस कंपनी) में छह साल तक मार्केटिंग और फाइनेंस में काम किया. यह अनुभव ने उन्हें कॉर्पोरेट दुनिया की बारीकियां सिखाईं. फिर वे भारत लौटीं और पिता सतीश मेहता द्वारा स्थापित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में CFO के रूप में जुड़ीं. दस साल CFO रहने के बाद उन्होंने HR, डोमेस्टिक मार्केटिंग जैसे नए क्षेत्र संभाले. आज वे कंपनी की भारत ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालती हैं और 3000 से अधिक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स की टीम लीड करती हैं.
2 / 5
Shark Tank की Phar’Maa कहलाने वाली ये महिला करती हैं 70 देशों में बिजनेस, ₹600 करोड़ है कुल नेटवर्थ
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आज 70 देशों में ऑपरेट करती है और अरबों की सेल्स जनरेट करती है. नमिता ने CFO से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनकर कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने डोमेस्टिक मार्केट को मजबूत किया और कंपनी को ग्लोबल स्तर पर विस्तार दिया. इसके अलावा, उन्होंने अपनी कंपनी Incredible Ventures शुरू की, जो युवाओं को उद्यमिता सिखाती है. नमिता की दूरदर्शिता ने एमक्योर को एक मजबूत ब्रांड बनाया. साल 2023 तक इनका कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये था.
3 / 5
Shark Tank की Phar’Maa कहलाने वाली ये महिला करती हैं 70 देशों में बिजनेस, ₹600 करोड़ है कुल नेटवर्थ
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 1, 2, 3 और 4 में निवेशक के रूप में नमिता ने लाखों दर्शकों को प्रभावित किया. उन्होंने कई स्टार्टअप्स में निवेश किया और युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया. उनकी स्पष्ट सोच और फीडबैक ने उन्हें लोकप्रिय बनाया. यह प्लेटफॉर्म नमिता के लिए न केवल निवेश का माध्यम बना, बल्कि महिलाओं और युवाओं को बिजनेस की दुनिया में कदम रखने की प्रेरणा भी.
4 / 5
Shark Tank की Phar’Maa कहलाने वाली ये महिला करती हैं 70 देशों में बिजनेस, ₹600 करोड़ है कुल नेटवर्थ
परिवार के साथ संतुलन बनाते हुए पति विकास और दो बेटों के साथ उन्होंने साबित किया कि महिलाएं करियर और परिवार दोनों में सफल हो सकती हैं. नमिता की कहानी प्रेरित करती है कि मेहनत, शिक्षा और साहस से कोई भी सपना सच हो सकता है. यदि आप उद्यमिता का सपना देखते हैं, तो नमिता जैसे रोल मॉडल से सीखें और आगे बढ़ें!
5 / 5