मनाली-मसूरी नहीं… सर्दियों में सुकून चाहने वालों के लिए भारत की 7 अनदेखी जगहें; चेक करें लिस्ट

सर्दियों में घूमने का मतलब हमेशा भीड़, पार्टियां और शोर नहीं होता. कई लोग दिसंबर में भीड़ से दूर, शांति और सुकून चाहते हैं. भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां पीक सीजन में भी ज्यादा लोग नहीं जाते. यहां ठंडी सुबहें, खाली सड़कें और धीमी जिंदगी मिलती है. ये जगहें उन यात्रियों के लिए हैं जो शोर नहीं, बल्कि सुकून ढूंढते हैं.

तिरथन घाटी, हिमाचल प्रदेश.Tirthan Valley मनाली और कसोल के मुकाबले सर्दियों में भी शांत रहती है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास होने के कारण यहां प्रकृति साफ और शुद्ध है. पहाड़ों पर हल्की बर्फ दिखती है और गांवों में सामान्य जीवन चलता रहता है. कम होटल और संरक्षित जंगल होने से यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती.
1 / 5
कल्पा, हिमाचल प्रदेश.Kalpa सतलुज नदी के ऊपर बसा है और किन्नौर कैलाश पर्वत की खूबसूरत झलक दिखाता है. सर्दियों में यहां बहुत कम पर्यटक आते हैं. सेब के बाग सूने रहते हैं और सड़कें खाली होती हैं. ठंड ज्यादा होती है लेकिन होमस्टे और जरूरी सुविधाएं साल भर खुली रहती हैं.
2 / 5
चोपता, उत्तराखंड.Chopta तुंगनाथ और चंद्रशिला यात्रा का बेस है. सर्दियों में यहां ट्रेकिंग करने वाले कम हो जाते हैं और जगह बेहद शांत हो जाती है. बर्फ से ढकी घास के मैदान और घने जंगल इसकी पहचान हैं. यहां बड़े होटल और बाजार नहीं हैं, इसलिए माहौल शांत बना रहता है.
3 / 5
मुनस्यारी, उत्तराखंड.Munsiyari भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित है. यहां से पंचाचूली पर्वत साफ दिखाई देते हैं. सर्दियों में सड़कें सीमित हो जाती हैं, जिससे कम लोग यहां पहुंच पाते हैं. यह जगह फोटोग्राफरों और शांति पसंद करने वाले यात्रियों को ज्यादा पसंद आती है.
4 / 5
जीरो घाटी, अरुणाचल प्रदेश.Ziro Valley सर्दियों में बेहद शांत रहती है. इस समय यहां कोई बड़ा त्योहार या भीड़ नहीं होती. सुबह हल्का कोहरा और हरियाली दिखाई देती है. होमस्टे में रुककर स्थानीय जीवन को करीब से समझा जा सकता है. परमिट और कम फ्लाइट्स की वजह से यहां शांति बनी रहती है.
5 / 5