Rolex vs Omega: किसकी बिकती हैं ज्यादा घड़ियां, रीसेल वैल्यू का कौन किंग और किसका मेंटनेंस महंगा

लग्जरी घड़ियों की इंडस्ट्री में आज भी दो नाम सबसे ऊपर माने जाते हैं. Rolex और Omega. Rolex अपनी क्लासिक डिजाइन, मजबूती और निवेश वैल्यू के लिए पसंद किया जाता है, जबकि Omega इनोवेशन, स्पेस मिशन और स्पोर्ट्स टाइमकीपिंग की वजह से अलग पहचान रखता है. तो आखिर कौन-सा ब्रांड आपकी लाइफस्टाइल, बजट और पसंद के मुताबिक असली ‘बादशाह’ साबित होता है?

Rolex vs Omega Image Credit: Money 9 Live

Rolex vs Omega: साल था 1969. Apollo 11 मिशन का ऐतिहासिक दिन. पूरी दुनिया अपनी सांसें थामे पहली मून लैंडिंग देखने को तैयार थी. NASA के एस्ट्रोनॉट्स इस मिशन पर सिर्फ तकनीक का कमाल ही नहीं ले जा रहे थे, बल्कि उनकी कलाई पर बंधी एक ऐसी घड़ी भी थी जो इतिहास में दर्ज हो गई. इसका नाम Omega Speedmaster, जिसे दुनिया आज Moonwatch के नाम से जानती है. यही वह पल था जब लग्जरी घड़ियों की अहमियत सिर्फ समय बताने से आगे बढ़कर प्रेस्टिज, पहचान और पर्सनैलिटी की निशानी बन गई.

आज भी इस इंडस्ट्री में दो नाम सबसे ऊपर माने जाते हैं Rolex और Omega. Rolex अपनी क्लासिक डिजाइन, मजबूती और निवेश वैल्यू के लिए पसंद किया जाता है, जबकि Omega इनोवेशन, स्पेस मिशन और स्पोर्ट्स टाइमकीपिंग की वजह से अलग पहचान रखता है. तो आखिर कौन-सा ब्रांड आपकी लाइफस्टाइल, बजट और पसंद के मुताबिक असली ‘बादशाह’ साबित होता है? यही जानने के लिए आइए विस्तार से इस कंपेरिजन पर नजर डालते हैं.

कौन कितना पुराना और काबिल?

Rolex की शुरुआत 20वीं सदी की शुरुआत में हुई थी. यह ब्रांड पहली वॉटरप्रूफ घड़ी और सेल्फ-वाइंडिंग मैकेनिज्म जैसी खोजों के लिए जाना जाता है. दूसरी तरफ, Omega इससे भी पुरानी कंपनी है और स्पोर्ट्स टाइमकीपिंग व स्पेस मिशन से इसका गहरा नाता है. साल 1969 में चांद पर पहनी गई पहली घड़ी भी Omega की ही Speedmaster थी. यही वजह है कि Omega को एडवेंचर का प्रतीक माना जाता है.

क्राफ्ट्समैनशिप और इनोवेशन

Rolex अपनी खास स्टील क्वालिटी, मजबूत बनावट और स्क्रैच-रेसिस्टेंट सिरेमिक के लिए मशहूर है. इसकी घड़ियां बेहद टिकाऊ और भरोसेमंद मानी जाती हैं. Omega हाई-टेक मटीरियल्स और एंटी-मैग्नेटिक तकनीक में आगे है. इसकी को-एक्सियल टेक्नोलॉजी घड़ी को स्मूद चलाती है और सर्विसिंग की जरूरत कम करती है. Rolex के पास खास “हैयरस्प्रिंग” और दमदार ल्यूमिनस डिस्प्ले जैसी तकनीकें हैं, जबकि Omega एडवांस्ड एस्केपमेंट टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है.

कौन सी घड़ियां हैं सबसे लोकप्रिय?

Rolex की सबसे फेमस घड़ियों में Submariner (डाइव वॉच), Day-Date (प्रेस्टिज मॉडल) और Explorer (एडवेंचर मॉडल) शामिल हैं. इन घड़ियों का डिजाइन सालों से लगभग एक जैसा है, जो Rolex की पहचान बन चुका है. Omega की तरफ से Speedmaster (चांद पर गई घड़ी), Seamaster (डाइविंग कलेक्शन) और Constellation (क्लासिक डिजाइन) बहुत लोकप्रिय हैं. Omega डिजाइन में ज्यादा एक्सपेरिमेंट करता है और लिमिटेड एडिशन भी रिलीज करता है.

टिकाऊपन और डिजाइन

दोनों कंपनियों की घड़ियां पानी, धूल और झटकों से बचाव में शानदार हैं. Rolex की डाइव घड़ियां बेहद सेफ रहती हैं. Omega भी प्रोफेशनल डाइविंग स्टैंडर्ड को पूरा करता है. Rolex के डिजाइन सिंपल, क्लासिक और हर मौके पर फिट बैठते हैं. Omega के डिजाइन थोड़ा बोल्ड और मॉडर्न लुक वाले होते हैं. Omega स्ट्रैप्स और रंगों में भी ज्यादा ऑप्शन देता है.

ब्रांडअनुमानित बिक्री (Sales)बेची गई घड़ियां (Units Sold)मार्केट शेयरएक घड़ी की औसत कीमत
RolexCHF 10.583 बिलियन (USD 12.065 बिलियन)11,76,00032%CHF 13,139 (USD 14,978)
OmegaCHF 2.39 बिलियन (USD 2.725 बिलियन)5,05,0007%CHF 6,720 (USD 7,661)
सोर्स: Grey Market by Luxury Bazzar

किस घड़ी की कीमत समय के साथ बढ़ती है?

Rolex को दुनिया में सबसे ज्यादा रीसेल वैल्यू वाला ब्रांड माना जाता है. कई मॉडल तो खरीदने के सालों बाद और महंगे बिकते हैं. Omega की लिमिटेड एडिशन घड़ियां कलेक्टर्स को खूब पसंद आती हैं, लेकिन रीसेल वैल्यू में Rolex अभी भी आगे है. Rolex की सर्विसिंग कम अंतराल पर करनी पड़ती है, इसलिए लंबे समय में खर्च कम होता है. Omega की शुरुआती कीमत कम होती है, लेकिन उसकी सर्विसिंग थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

कौन है असली बादशाह?

Rolex और Omega दोनों ही दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी घड़ियों में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव