अब क्यों नहीं दिखता 2000 रुपये का नोट? RBI के फैसले के बाद बदली तस्वीर
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने मई 2023 में 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने का बड़ा फैसला किया था. यह फैसला अचानक जरूर लगा, लेकिन इसके पीछे साफ मकसद था कि हाई वैल्यू करेंसी नोट्स का रोजमर्रा के लेनदेन में इस्तेमाल कम किया जाए और कैश सर्कुलेशन को ज्यादा ट्रांसपेरेंट बनाया जाए. RBI ने साफ किया था कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा, यानी यह अवैध नहीं होगा, लेकिन इसे धीरे-धीरे चलन से बाहर किया जाएगा.
लगभग तीन साल बाद अब RBI के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2000 रुपये के करीब 98.4 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं. यह दिखाता है कि लोगों ने RBI की अपील को गंभीरता से लिया और तय समयसीमा के भीतर अपने नोट बदलवा या जमा करा दिए. आज की तारीख में 2000 रुपये का नोट बाजार में बहुत कम देखने को मिलता है और रोजमर्रा के लेनदेन में इसका इस्तेमाल लगभग खत्म हो चुका है.