क्रिप्टो निवेशकों के लिए अलर्ट! इस हफ्ते इन 3 टोकन पर रहें नजर, तेजी-गिरावट का खेल है बेहद दिलचस्प

क्रिप्टो बाजार में इस हफ्ते कुछ चुनिंदा टोकन निवेशकों की नजरों में बने रहेंगे. कुछ में कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं तो कुछ में भारी गिरावट और अनलॉकिंग का दबाव नजर आ रहा है. लेकिन इस हफ्ते की सबसे दिलचस्प चाल किन टोकनों की होगी? जानिए आगे…

AI टोकन चमके Image Credit: Money9 Live

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पिछले सप्ताह सधी हुई चाल में रहा. बिटकॉइन समेत ज्यादातर बड़ी करेंसियों ने सीमित दायरे में ट्रेड किया. वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टोकन, जैसे Bittensor, Render और AI Companions ने डबल डिजिट ग्रोथ के साथ शानदार प्रदर्शन किया. अब इस सप्ताह जिन टोकनों पर सबकी नजरें होंगी, वे हैं Mantra, Memecoin और Pi Network.

Mantra Token में गिरावट के बाद बायबैक की उम्मीद

Mantra (OM) पिछले हफ्ते भारी गिरावट का शिकार रहा. कंपनी ने इसके लिए एक बड़े एक्सचेंज द्वारा की गई लिक्विडेशन को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं विश्लेषक प्लेटफॉर्म Arkham का कहना है कि टोकन की बिक्री अंदरूनी लोगों द्वारा की गई.

कंपनी ने इस दावे को नकारते हुए बायबैक और टोकन बर्न की योजना का ऐलान किया है. फिर भी, 9.5 डॉलर से गिरकर 0.5938 डॉलर पर पहुंचा यह टोकन फिलहाल बीयरिश पेनेंट पैटर्न में है.

संकेत स्तरअनुमानित स्थिति
वर्तमान मूल्य$0.5938
अगला सपोर्ट लेवल$0.50
टेक्निकल पैटर्नBearish Pennant

Memecoin में तेजी के बाद अनलॉक का दबाव

Memecoin ने अप्रैल में अच्छी तेजी दिखाई और 0.001388 डॉलर से 0.002794 डॉलर तक उछाल दर्ज किया. इसका कारण था फॉलिंग वेज पैटर्न जो आमतौर पर तेजी का संकेत देता है. लेकिन अब चिंता है कि करीब 7.57 मिलियन डॉलर के टोकन अनलॉक होने वाले हैं, जो कुल सर्कुलेशन का 7.96 फीसदी है. इससे प्राइस पर दबाव आ सकता है.

संकेत स्तरअनुमानित स्थिति
टोकन अनलॉक$7.57 मिलियन
वर्तमान कीमत$0.00279
संभावित गिरावट का लेवल$0.0018 (50-DMA)

ये भी पढ़ें- FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां

Pi Network में सप्लाई बढ़ी, कीमत गिरी

Pi Network इस हफ्ते फिर चर्चा में है लेकिन नकारात्मक वजहों से. टोकन की कीमत 3 डॉलर से गिरकर 0.60 डॉलर तक आ गई है. मुख्य वजह है नेटवर्क में 1.58 बिलियन नए टोकन की सप्लाई, जो अगले 12 महीनों में मार्केट में आएंगे. इसके अलावा, होल्डिंग्स की भारी केंद्रीकरण भी चिंता का कारण बनी हुई है.

विवरणआंकड़ा
अगली 12 माह की सप्लाई1.58 अरब टोकन
मासिक अनलॉक131 मिलियन ($82M)
टीम और फाउंडेशन की होल्डिंग30 अरब टोकन

Mantra, Memecoin और Pi Network इस सप्ताह निवेशकों के रडार पर रहेंगे. किसी में बायबैक की उम्मीद है, तो किसी में अनलॉकिंग से कीमत में गिरावट का खतरा है.