Gold Rate Today: एक लाख के करीब पहुंचा सोना, बढ़ गए दाम, दिल्‍ली से मुंबई तक जानें कहां सबसे महंगा

सोने की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है, धीरे-धीरे ये एक लाख के करीब पहुंच रहा है. एमसीएक्‍स से लेकर रिटेल लेवल पर सोना महंगा हुआ है, ऐसे में खरीदारों को झटका लग सकता है. तो किस शहर में कितना हुआ सोना महंगा, यहां करें चेक.

सोने की कीमतों में तेजी. Image Credit: Money9live/Canva

Gold Rate Today: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के बीच सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. JP Morgan से लेकर Goldman Sachs तक ने सोने में उछाल की भविष्‍यवाणी की है. कई जानकारों का मानना है कि सोना जल्‍द ही एक लाख के पार पहुंच जाएगा. दिग्‍गजों का ये अनुमान सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है. 25 मार्च यानी शुक्रवार को भी सोने में तेजी जारी रही. MCX पर सोना जहां 208 रुपये की बढ़त के साथ 96,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया, वहीं ग्‍लोबल लेवल पर भी स्‍पॉट गोल्‍ड 47.16 डॉलर या 1.43% बढ़कर 3,335.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

रिटेल लेवल पर बात करें तो 25 अप्रैल को तनिष्‍क पर 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 98,770 रुपये है, यानी ये एक लाख के काफी करीब है. वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह कल्‍याण ज्‍वेलर्स के Candere के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 98,310 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव 90,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं पेटीएम पर सोना 99,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, इसमें टैक्‍स भी शामिल है.

शहरवार देखें भाव

24 अप्रैल को देश के विभिन्‍न शहरों में सोने के अलग-अलग भाव दर्ज किए गए, जो इस प्रकार है.

क्‍या है दिग्‍गजों का अनुमान?

JP Morgan का अनुमान है कि 2026 की दूसरी तिमाही तक सोने की कीमतें 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं. Goldman Sachs ने भी 2025 के अंत तक सोने की कीमत 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की भविष्यवाणी की है, वहीं खास परिस्थितियों में यह 4,500 डॉलर तक जा सकती है.​