1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की होगी जरूरत
गर्मियों में अगर आपका एसी आपकी जेब पर भारी पड़ रहा है और आप इस उलझन में हैं कि बढ़ती बिजली खपत को कम करने के लिए क्या सोलर पैनल से एसी चलाया जा सकता है, तो आइए जानते हैं कि अगर आपके पास 1 टन, 1.5 टन या 2 टन का एसी है, तो उसे चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की आवश्यकता होगी, ताकि एसी चलने पर आपकी जेब पर अधिक असर न पड़े.

How Many Solar Panels For 1, 1.5 and 2 ton AC: गर्मी बढ़ने से सभी लोग परेशान है. खासकर मध्य भारत में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल में ही दिल्ली जैसे शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. ऐसे में मई-जून का आलम क्या होगा, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखा, कूलर और अब AC का सहारा लेने लगे हैं, लेकिन इसके साथ ही बढ़ता है बिजली का बिल और वो भी इतना कि जेब पर सीधा असर डालता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या AC का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली के बिल से राहत पाई जा सकती है? इसका जवाब है, बिल्कुल हां, और वो भी सोलर पैनल के जरिए.
क्या सोलर पैनल से AC चल सकता है?
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या सोलर पैनल से AC चलाना संभव है? तो जवाब है हां, आप न सिर्फ AC बल्कि अपने पूरे घर का लोड सोलर पैनल से चला सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप ये जानें कि आपके AC की टन क्षमता कितनी है और उसी के अनुसार कितने सोलर पैनलों की जरूरत होगी.
1 टन AC के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?
अगर आप 1 टन का एयर कंडीशनर (AC) चलाना चाहते हैं, तो सामान्यतः वह प्रति घंटे लगभग 1200 से 1500 वॉट (यानि 1.2 से 1.5 किलोवॉट) बिजली की खपत करता है. इसका मतलब है कि हर घंटे AC 1.2 से 1.5 यूनिट बिजली खर्च करता है. इस खपत को पूरा करने के लिए आपको लगभग 250 वॉट क्षमता के 6 सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि 250 वॉट × 6 पैनल = 1500 वॉट (1.5 किलोवॉट) होता है.
1.5 टन AC के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?
इसी तरह, अगर आपका एयर कंडीशनर 1.5 टन का है, तो वह लगभग 2000 से 2200 वॉट (2 से 2.2 किलोवॉट) बिजली प्रति घंटे खपत करता है. इस हिसाब से 1.5 टन एसी चलाने के लिए आपको करीब 9 से 10 सोलर पैनल (250 वॉट के) लगाने होंगे.
2 टन AC के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?
आप 2 टन का एसी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह लगभग 2800 से 3000 वॉट (2.8 से 3 किलोवॉट) बिजली प्रति घंटे लेता है. इस खपत को पूरा करने के लिए 250 वॉट के 12 से 13 सोलर पैनल की जरूरत होगी.
अगर AC की क्षमता 3 टन हो तो?
3 टन का AC आमतौर पर 3500 वॉट (3.5 KW) तक की बिजली खपत करता है। ऐसे में इसे चलाने के लिए 14 से 15 सोलर पैनल चाहिए.
इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के निशाने पर धार्मिक यात्री, ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ऐसे कर रहे हैं खेल
हालांकि एक और बात जो आपको ध्यान देनी है वह है, सोलर पैनल की क्षमता, यह धूप पर निर्भर करती है, इसलिए पूरे दिन AC चलाने के लिए बैटरी बैकअप या ग्रिड कनेक्शन की भी जरूरत पड़ सकती है.
Latest Stories

OnePlus 13T vs OnePlus 13: OnePlus के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में क्या कुछ है नया

Realme 14T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार बजट फोन, जानें कीमत

साइबर अपराधियों के निशाने पर धार्मिक यात्री, ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ऐसे कर रहे हैं खेल
