Bluestone IPO: फीका रहा प्रदर्शन, NII कैटेगरी में पूरा नहीं हुआ सब्सक्रिप्शन, GMP भी औंधे मुंह गिरा
जूलरी कंपनी Bluestone का IPO निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने में खास कामयाब नहीं हो पाया है. इस इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन बंद हो गया है और NII कैटेगरी के लिए रिजर्व रखे हिस्से को 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन भी नहीं मिला पाया है.

Bluestone IPO Final Subscription and GMP Status: गहनों की Omni Channel रिटेलर कंपनी Bluestone का IPO निवेशकों को खास आकर्षित नहीं कर पाया है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इश्यू को कुल 2.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. हालांकि, Non-Institutional Investors (NII) कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन सिर्फ 57 फीसदी ही हो पाया है. इस तरह देखा जाए, तो यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हुआ है. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी तेज गिरावट आई है, जिसके बाद यह अब जमीन पर आ गिरा है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
IPO में रिटेल और QIB कैटेगरी के निवेशकों ने रुचि दिखाई. हालांकि, ओवरऑल रिस्पॉन्स सुस्त ही रहा है. पहले ही दिन से NII कैटेगरी में सबसे सुस्त प्रतिक्रिया रही. 11 अगस्त को सब्सक्रिप्शन शुरू होने वाले दिन रिटेल कैटेगरी में जहां करीब 39 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ और क्यूआईबी कैटेगरी में 57 फीसदी, वहीं NII कैटेगरी में महज 4 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ.
दिन | कुल सब्सक्रिप्शन | रिटेल | QIB | NII | GMP (₹ / %) |
---|---|---|---|---|---|
11 अगस्त | 0.39× | 39% | 57% | 4% | ₹9–10 (~2%) |
12 अगस्त | 0.65× | 73% | 85% | 23% | ₹2.5–9 |
13 अगस्त | 2.7× | 1.35× | 4.28× | 0.55× | ₹0–2–4 (<1%) |
गिरता गया GMP
सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले investorgain के आंकड़ों के मुताबिक 6 अगस्त को GMP 35 रुपये रहा था. लेकिन, 11 अगस्त को सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद इसमें लगातार कमी आई और 13 अगस्त को सब्सक्रिप्शन बंद होने वाले दिन यह गिरकर 2 रुपये पर आ गया. इस तरह 517 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर जीएमपी के लिहाज से देखा जाए, तो फिलहाल 0.39% लिस्टिंग गेन की संभावना नजर आती है.
कमजोर हो सकती है लिस्टिंग
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर सब्सक्रिप्शन और गिरते GMP से लिस्टिंग डे पर शेयर के प्रदर्शन पर दबाव बन सकता है. हालांकि, कंपनी का बिजनेस मॉडल और लंबे समय की ग्रोथ स्टोरी को देखते हुए, कुछ एनालिस्ट इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अवसर भी मान रहे हैं.
कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
RHP में दिए गए शेड्यूल के मुताबिक शेयरों का अलॉटमेंट 14 अगस्त 2025 को होना है. इसके बाद 18 अगस्त 2025 को रिफंड और शेयरों का क्रेडिट होना शुरू होगा. शेयरों की लिस्टिंग 19 अगस्त, 2025 हो सकती है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Patel Retail IPO: जानें कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति, क्या हैं रिस्क-ग्रोथ फैक्टर और बिजनेस मॉडल?

Vikram Solar IPO: 19 Aug से खुलेगा 2,079 करोड़ का इश्यू, जानें कितने प्रॉफिट में कंपनी, क्यों जुटा रही पैसे?

Regaal Resources IPO में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, एक लॉट में 144 शेयर; GMP दे रहा ऐसा संकेत
