कौन हैं बिजनेस टायकून रवि घई, जिनकी पोती सानिया से हुई सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई?
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई मशहूर बिजनेस टायकून रवि घई की पोती सानिया चंडोक से हुई. रवि घई Graviss Group के Non-Executive चेयरमैन हैं. उनका यह ग्रुप InterContinental होटल, Brooklyn Creamery जैसे बिजनेस चलाता है. घई परिवार का हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. अर्जुन की मंगेतर सानिया Graviss Group के Non-Executive चेयरमैन और मशहूर बिजनेस टायकून रवि घई की पोती हैं. दोनों की सगाई मुंबई में एक निजी समारोह में हुई, जिसमें दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
कौन हैं रवि घई?
रवि घई Graviss Group के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह ग्रुप हॉस्पिटैलिटी और फूड बिजनेस में सक्रिय है. इनके पास मुंबई का InterContinental Marine Drive Hotel और The Brooklyn Creamery जैसे बड़े ब्रांड हैं. इसके अलावा Graviss Hospitality Ltd नाम से कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है. इसके शेयर की करंट मार्केट प्राइस 42.92 रुपये हैं. इसके हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 302.67 करोड़ रुपये है. वहीं, ट्रेंडलाइन के मुताबिक रवि घई के पास इस कंपनी में 21 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर हैं.
बिजनेस साम्राज्य
Graviss Group होटल, आइसक्रीम, और रेस्टोरेंट चेन के साथ-साथ फ्रोजन डेजर्ट बिजनेस में सक्रिय है. कंपनी का ‘Kwality’ ब्रांड भी आइसक्रीम मार्केट में बेहद लोकप्रिय है. गुप के होटल डिवीजन की हाई-एंड प्रॉपर्टीज मुंबई के प्रीमियम लोकेशन पर मौजूद हैं. Graviss Hospitality Ltd का मौजूदा मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि, यह आंकड़ा सिर्फ लिस्टेड कंपनी के वैल्यूएशन को दर्शाता है, जबकि पूरे Graviss Group की नेटवर्थ और प्राइवेट एसेट वैल्यू 800 से 1000 करोड़ के बीच होने का अंदाजा लगाया जाता है.
विवादों से भी रहा नाता
रवि घई का नाम 2013 में मुंबई के कोलाबा स्थित होटल के एक विवाद में भी आया था, जिसमें प्रॉपर्टी लीज और मैनेजमेंट एग्रीमेंट को लेकर कानूनी लड़ाई चली थी. हालांकि, बाद में मामला सुलझा लिया गया. फिलहाल, रवि घई और उनके बेटे गौरव घई के बीच गंभीर पारिवारिक विवाद चल रहा है. विवाद की जड़ 2021 के फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट (FSA) और 2023 के सप्लिमेंटल एग्रीमेंट है. इसके तहत रवि घई ने समूह का नियंत्रण बेटे को सौंपने के बदले 235 करोड़ लिए थे. इसके साथ ही 51% प्रमोटर शेयर गौरव को ट्रांसफर करने की व्यवस्था की थी. अब रवि घई इस समझौते की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं और इसे रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्बिट्रेशन की मांग की है. इसके साथ ही पिछले दिनों उन्होंने बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का केस भी दर्ज कराया था.
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
IPL 2025 में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर रिटेन किया, लेकिन पूरे सीजन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. अब तक अर्जुन 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए और 24 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट और 532 रन बनाए हैं.
Latest Stories

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन तैयार, जल्द इन शहरों के बीच दौड़ती हुई आएगी नजर; देखें पहली झलक

UP School Holiday: 14 अगस्त से 17 तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्यों है छुट्टी

अनिल अंबानी की कंपनी के पूर्व कर्मचारी की बड़ी जीत, पत्नी ने मांगा था गुजारा भत्ता, कोर्ट ने साफ कर दिया मना
