विरोध के बाद मिनिमम बैलेंस पर ICICI बैंक का रुख नरम, बचत खाते में अब इतना पैसा रखना जरूरी
ICICI Bank Minimum Balance: आईसीआईसीआई बैंक की नई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता पहले की तुलना में काफी कम है. इस हफ्ते की शुरुआत में, आईसीआईसीआई बैंक को आम जनता की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

ICICI Bank Minimum Balance: आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को अपने मेट्रो और शहरी, सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए अपने मिनिमम अकाउंट बैलेंस (MAB) में बदलाव किया है. बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए MAB को 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये, सेमी-अर्बन क्षेत्रों के लिए 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपये से घटाकर 2,500 रुपये कर दिया है. यह बदलाव बैंक में खोले गए सैलरी अकाउंट पर लागू नहीं होगा, जिनकी शर्तें अलग रहेंगी.
रिवाइज्ड मिनिमम अकाउंट बैलेंस
आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अर्बन और मेट्रो क्षेत्रों के लिए न्यूनतम शेष राशि 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये कर दी गई है. सेमी-अर्बन क्षेत्रों के लिए, आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि मेंटेन करने की आवश्यकता को 7,500 रुपये कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2,500 है.

कब से लागू होंगी नई शर्त?
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि ये नई दरें 1 अगस्त 2025 को या उसके बाद खोले गए खातों पर लागू होंगी. इससे पहले खोले गए खातों पर पुराने नियम लागू होंगे. अगर ग्राहक रिवाइज्ड मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन रखने में विफल रहते हैं, तो उनसे आवश्यक न्यूनतम शेष राशि में कमी का 6 फीसदी या 500 रुपये जो भी कम हो, लिया जाएगा.
आईसीआईसीआई बैंक में न्यूनतम बैलेंस में बढ़ोतरी
इस हफ्ते की शुरुआत में, आईसीआईसीआई बैंक को आम जनता की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. बैंक ने शहरी और महानगरीय क्षेत्रों में बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस लिमिट 10,000 से पांच गुना बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी थी. अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए इसे 5,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया था. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने इसे 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया था.
Latest Stories

क्या सरकारी कर्मचारियों के नहीं मिलेगा 18 महीने का बकाया DA? सरकार ने संसद में बता दी पूरी बात

FasTag Pass: 15 अगस्त से टोल प्लाजा पर नहीं करना होगा इंतजार, ऐसे बनवाएं NHAI का सालाना पास

UPI पर नहीं मिलेगी P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट की सुविधा, फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी पर रोक नहीं; जानें डिटेल्स
