छोटी गलतियों के चलते समय से पहले खराब हो सकता है आपकी कार का टर्बो, रखें इन बातों का खास ध्यान
Turbocharger Maintenance Tips: कई बार अनजाने में की गई छोटी-छोटी गलतियां टर्बो को समय से पहले खराब कर देती हैं, जिसकी मरम्मत या बदलने में भारी खर्च आता है. यहां हम आपको बता रहे हैं वे 10 गलतियां, जिनसे बचकर आप अपने टर्बो की उम्र कई गुना बढ़ा सकते हैं.

Turbocharger Maintenance Tips: अगर आपकी गाड़ी में टर्बोचार्ज्ड इंजन है, तो उसकी परफॉर्मेंस और लाइफ काफी हद तक आपके ड्राइविंग और मेंटेनेंस आदतों पर निर्भर करती है. कई बार अनजाने में की गई छोटी-छोटी गलतियां टर्बो को समय से पहले खराब कर देती हैं, जिसकी मरम्मत या बदलने में भारी खर्च आता है. यहां हम आपको बता रहे हैं वे 10 गलतियां, जिनसे बचकर आप अपने टर्बो की उम्र कई गुना बढ़ा सकते हैं.
इंजन को बिना वॉर्मअप किए तेज चलाना
गाड़ी स्टार्ट करते ही तुरंत एक्सेलेरेटर दबाना टर्बो को नुकसान पहुंचा सकता है. इंजन ऑयल को पूरी तरह सर्कुलेट होने में 1-2 मिनट दें.
अचानक गाड़ी बंद करना (Hot Shutdown)
लंबी ड्राइव या हाई स्पीड के बाद इंजन को तुरंत बंद करने से टर्बो में मौजूद गर्मी ऑयल को जला सकती है. गाड़ी बंद करने से पहले थोड़ी देर आइडल पर रखें.
घटिया क्वालिटी का इंजन ऑयल
टर्बो को चिकनाई और कूलिंग के लिए हाई-क्वालिटी ऑयल चाहिए. हमेशा मैन्युफैक्चरर द्वारा सुझाया गया सिंथेटिक ऑयल ही इस्तेमाल करें.
समय पर ऑयल चेंज न करना
पुराना या गंदा ऑयल टर्बो के बियरिंग्स को खराब कर सकता है। सर्विस शेड्यूल का पालन करें.
खराब एयर फिल्टर का इस्तेमाल
गंदा एयर फिल्टर धूल-मिट्टी को टर्बो में पहुंचा सकता है. समय-समय पर साफ या बदलें.
टर्बो ओवरबूस्ट या गलत मॉडिफिकेशन
बिना सही ट्यूनिंग के बूस्ट बढ़ाने से टर्बो पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. किसी भी बदलाव से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.
घटिया फ्यूल का इस्तेमाल
कम ऑक्टेन या मिलावटी फ्यूल परफॉर्मेंस घटाता है और डिपॉजिट्स बनाता है. भरोसेमंद पंप से ही फ्यूल भरवाएं.
लीकेज को नजरअंदाज करना
ऑयल या एयर लीकेज टर्बो की एफिशिएंसी गिरा देते हैं. तुरंत मरम्मत कराएं.
लगातार हाई RPM पर ड्राइविंग
लंबे समय तक हाई RPM पर चलाना टर्बो को जरूरत से ज्यादा गर्म कर देता है. संतुलित ड्राइविंग अपनाएं.
टर्बो की सर्विसिंग न कराना
लंबे समय तक टर्बो चेक न कराना महंगा पड़ सकता है. नियमित सर्विस जरूरी है.
टर्बोचार्जर अगर सही तरीके से मेंटेन किया जाए तो वर्षों तक शानदार परफॉर्मेंस देता है. बस इन गलतियों से बचें, सही समय पर सर्विसिंग कराएं और गाड़ी को संतुलित तरीके से चलाएं. इससे न केवल टर्बो, बल्कि पूरे इंजन की उम्र भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़े: एथनॉल मिक्स पेट्रोल से नहीं घटता माइलेज, पेट्रोलियम मंत्रालय ने दूर कर दी सारी आशंका
Latest Stories

Yezdi Roadster 2025: लॉन्च हुई येज्दी रोडस्टर, कीमत 2.09 लाख से शुरू, जानें पावर, माइलेज और फीचर्स

एथनॉल मिक्स पेट्रोल से नहीं घटता माइलेज, पेट्रोलियम मंत्रालय ने दूर कर दी सारी आशंका

अगर आपकी स्टीयरिंग से आ रही ऐसी आवाज, खराब हो चुका है ये पार्ट्स; तुरंत कराएं चेक… वरना होगा भारी नुकसान
