एथनॉल मिक्स पेट्रोल से नहीं घटता माइलेज, पेट्रोलियम मंत्रालय ने दूर कर दी सारी आशंका
Ethanol Mixed Petrol: मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गन्ना या मक्का से निकाले गए 20 फीसदी एथनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल के मिश्रण का राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रदूषण कम करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से है, जिसे कुछ लोग गलत सूचना फैलाकर पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं.

Ethanol Mixed Petrol: पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण वाले ईंधन ‘ई-20’ के इस्तेमाल से वाहनों का माइलेज घटने की चर्चाओं के बीच पेट्रोलियम मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ईंधन दक्षता में भारी गिरावट आने की आशंकाएं निराधार हैं. इस ईंधन से वाहन बेहतर प्रदर्शन देता है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गन्ना या मक्का से निकाले गए 20 फीसदी एथनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल के मिश्रण का राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रदूषण कम करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से है, जिसे कुछ लोग गलत सूचना फैलाकर पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं.
कई तरह की आशंकाएं
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ई-20 फ्यूल के इस्तेमाल से वाहनों के इंश्योरेंस की वैधता पर भी कोई असर नहीं पड़ता है और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में इस संबंध में फैलाया गया डर बेबुनियाद है.
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में ई-20 फ्यूल को लेकर गंभीर आशंकाएं जताई गई हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि इसके इस्तेमाल से वाहन के माइलेज में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है जबकि कुछ लोगों ने इससे ई-10 वाहनों में रबर, मेटल पार्ट्स के जल्द खराब होने की आशंका जताई है.
मंत्रालय ने कहा, ‘यह कहना कि ई20 ईंधन से वाहन की एफिशिएंसी में ‘भारी’ कमी आती है, गलत है. हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि फ्यूल एफिशिएंसी में कितने प्रतिशत की गिरावट आती है.
एनर्जी डेंसिटी
मंत्रालय ने चार अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘पेट्रोल की तुलना में लो एनर्जी डेंसिटी होने के कारण एथेनॉल से माइलेज में मामूली कमी आती है. ई-10 के अनुकूल निर्मित एवं ई-20 के लिए समायोजित चार पहिया वाहनों के लिए यह अनुमान एक से दो प्रतिशत है जबकि अन्य वाहनों के लिए लगभग तीन से छह प्रतिशत का अनुमान है.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि वाहनों की माइलेज केवल फ्यूल पर नहीं बल्कि ड्राइविंग आदत, मेंटेनेंस, टायरों में हवा के दबाव और अन्य फैक्टर्स पर भी निर्भर करती है. ई-20 अनुकूल कई वाहन 2009 से ही बाजार में हैं.
कितना घटता है कार्बन उत्सर्जन?
बयान के मुताबिक, ई-10 ईंधन के मुकाबले ई-20 ईंधन से कार्बन उत्सर्जन लगभग 30 फीसदी घटता है. साथ ही, एथनॉल का ऑक्टेन नंबर अधिक होने से शहरों में ड्राइविंग के दौरान बेहतर पिकअप भी मिलता है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 11 साल में पेट्रोल में एथनॉल के मिश्रण से 1.44 लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचाने, 245 लाख टन कच्चे तेल का विकल्प और 736 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आई है. चालू वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण से किसानों को लगभग 40,000 करोड़ रुपये का भुगतान और करीब 43,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचत का अनुमान है.
Latest Stories

अगर आपकी स्टीयरिंग से आ रही ऐसी आवाज, खराब हो चुका है ये पार्ट्स; तुरंत कराएं चेक… वरना होगा भारी नुकसान

अगली सुनवाई तक दिल्ली के पुराने वाहनों के मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

अगर आप भी बदलने जा रहे हैं अपनी कार की बैटरी, खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये चीजें
