252 रुपये में मिलेगा इस शिपिंग कंपनी का शेयर, 410 करोड़ के IPO पर SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह

शिपिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Shreeji Shipping Global 410 करोड़ का IPO ला रही है. IPO के जरिये निवेश करने वालों को यह शेयर 240 से 252 रुपये में मिलेगा. SBI सिक्योरिटीज ने इस इश्यू का रिव्यू किया है. जानें कंपनी का बिजनेस मॉडल, ग्रोथ प्लान और रिस्क फैक्टर्स.

शिपिंग से जुड़ी इस कंपनी आ सकता है IPO Image Credit: shreejishipping

Shreeji Shipping Global Ltd (SSG) भारतीय बाजार से 410 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला रही है. भारत और श्रीलंका में ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन देने वाली कंपनी का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त को खुल रहा है. आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी Supramax श्रेणी के Dry Bulk Carriers की खरीद और कर्ज को कम करने के लिए करेगी. इसके अलावा शेष रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज में इस्तेमाल की जाएगी.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी के मुख्य कामों में STS (Ship-to-Ship) ऑपरेशन, स्टिवडोरिंग सर्विस और कार्गो मैनेजमेंट सर्विस शामिल हैं. SSG कोयला, क्लिंकर, नमक, आयरन ओर, लाइमस्टोन और अन्य कमोडिटीज का हैंडलिंग करती है. FY25 में कंपनी ने 15.7 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया.

कितने शिप और इक्विपमेंट?

मार्च 2025 से कंपनी 20 से ज्यादा पोर्ट्स और जेट्टीज पर काम कर रही है. इसके पास 83 वेसल्स हैं, जिनमें बार्ज, मिनी बल्क कैरियर, टग बोट्स और फ्लोटिंग क्रेन्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के पास 376 अर्थमूविंग इक्विपमेंट हैं, जिनमें मैटेरियल हैंडलिंग मशीन, एक्सकैवेटर, पेलोडर आदि) का मजबूत ऑपरेशनल बेस है.

क्या है बाजार में स्थिति?

SSG को भारतीय इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर मार्केट में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी का फोकस मुख्य रूप से वेस्टर्न कोस्ट के नॉन-मेजर पोर्ट्स और जेट्टीज़ पर है.

IPO पर क्या है SBI सिक्योरिटीज की राय?

IPO के अपर प्राइस बैंड 252 पर कंपनी का वैल्यूएशन P/E 34.4x है. SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और ड्राई बल्क कैरियर (Supramax कैटेगरी) खरीदने की योजना से इसका फ्लीट साइज और बढ़ेगा. इसके अलावा कंपनी का कोई लिस्टेड डायरेक्ट पीयर भारत में नहीं है, ऐसे में यह निवेशकों के लिए एक यूनिक ऑप्शन हो सकता है. निवेशक इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं.

क्या हैं रिस्क फैक्टर्स?

कस्टमर कंसन्ट्रेशन: FY25 में कंपनी की 20.9% आय टॉप कस्टमर से आई. कंपनी के रेवेन्यू में टॉप 3 कस्टमर 39.3% और टॉप 10 ग्राहक 64.1% का योगदान देते हैं. ऐसे में किसी बड़े ग्राहक को खोना कंपनी के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
बढ़ती प्रतिस्पर्धा: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग व लॉजिस्टिक कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर घट सकता है.
ऑपरेशनल रिस्क: कार्गो डैमेज, लोडिंग-अनलोडिंग में देरी, समुद्री और सड़क परिवहन के तकनीकी जोखिम जैसे फैक्टर्स का भी असर पड़ सकता है.

क्या है कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी?

कंपनी आने वाले दिनों में कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर फोकस करेगी. इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार पर भी जोर दे रही है. इसके लिए फ्लीट और इक्विपमेंट में लगातार निवेश किया जा रहा है. इस सबके अलावा कंपनी लैंड से पोर्ट ऑपरेशन में विस्तार और नए सेक्टर्स में कस्टमर बेस बढ़ाने के प्रयास कर रही है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Shreeji Shipping Global की वित्तीय स्थिति मजबूत मानी जा सकती है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 608 करोड़ रुपये रहा, हालांकि यह पिछले साल से 16.9% घटा है. इसके बावजूद ग्रॉस मार्जिन 38.8% और EBITDA मार्जिन 32.6% तक सुधरे हैं, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी दर्शाते हैं. इसके अलावा PAT 119 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट मार्जिन 19.7% तक बढ़ा. ROE 34.8% है, जो शेयरधारकों के निवेश पर अच्छे रिटर्न का संकेत देता है. कंपनी का Debt/Equity अनुपात 0.7x है, यानी कर्ज का स्तर नियंत्रित है. इसके अलावा कैश फ्लो भी पॉजिटिव है, जिससे आगे फ्लीट विस्तार और कर्ज भुगतान की क्षमता मजबूत दिखती है.

ParticularsFY23FY24FY25YoY Growth (FY25)
Revenue from Ops827731608-16.9%
Gross Profit227233236+1.3%
Gross Margin (%)27.5%31.9%38.8%
EBITDA189193198+2.6%
EBITDA Margin (%)22.8%26.4%32.6%
PAT116125119-4.8%
PAT Margin (%)14.0%17.0%19.7%
EPS (₹)7.98.58.1-4.7%
ROE (%)45.2%39.5%34.8%
Debt/Equity (x)0.70.50.7

यह भी पढ़ें: JSW Cement vs All Time Plastics IPO: सब्सक्रिप्शन GMP बराबरी पर बंद, क्या लिस्टिंग में दिखेगा फर्क?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.