JSW Cement vs All Time Plastics IPO: सब्सक्रिप्शन GMP बराबरी पर बंद, क्या लिस्टिंग में दिखेगा फर्क?

JSW Cement और All Time Plastics IPO के लिए सब्सक्रिपशन बंद हो चुका है. दोनों ही इश्यूज को तकरीबन बराबर सब्सक्राइब किया गया है. इसक अलावा दोनों का GMP भी कमोबेश एक ही रेंज में बना हुआ है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की लिस्टिंग में क्या अंतर आता है?

दोनों आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है Image Credit: money9live/Canva AI

JSW Cement vs All Time Plastics IPO Final Subscription and Latest GMP: दो प्रमुख मेनबोर्ड कंपनी JSW Cement और All Time Plastics के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन सोमवार 11 अगस्त को बंद हो गया. दोनों ही इश्यूज को 8 फीसदी के दायरे में सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा ग्रे मार्केट प्रीमियम के मोर्चे पर भी दोनों इश्यूज करीब-करीब बराबरी के स्तर पर बंद हुए हैं.

कैसा रहा दोनों इश्यू का सब्सक्रिप्शन?

NSE-BSE के आंकड़ों के मुताबिक JSW Cement को जहां सभी कैटेगरी में कुल 7.77 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. हालांकि, कई ब्रोकरेज और IPO Data Portal ने 8.22 गुना तक सब्सक्रिप्शन का दावा किया है. मोटे तौर पर सब्सक्रिप्शन 8 फीसदी के दायरे में हुआ है. यही स्थिति All Time Plastics के IPO की रही है. NSE-BSE के आंकड़ों के मुताबिक ऑल टाइम प्लास्टिक को 8.34 गुना सब्सक्रिप्शन के मिला है. इस तरह दोनों ही कंपनियों के पब्लिक इश्यूज को निवेशकों से बढ़िया सपोर्ट मिला है.

IPO नामसब्सक्रिप्शनGMP
JSW Cementलगभग 7.77×₹2–4 (1.4%)
All Time Plasticsकरीब 8.34×₹9–10 (3.3%)

GMP का क्या हाल रहा?

Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक दोनों ही कंपनियों इश्यूज को ग्रे मार्केट में निवेशकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इश्यू खुलने से बंद होने की अवधि में दोनों के GMP में लगातार गिरावट देखने को मिली है.

  • JSW Cement IPO का अधिकतम GMP 4 अगस्त को 19  रुपये रहा. वहीं, सोमवार को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद शाम 7 बजे GMP 5 रुपये रहा, जो 147 रुपये के इश्यू प्राइस पर 3.40 फीसदी के लिस्टिंग गेन की संभावना दिखाता है.
  • All Time Plastics का GMP इश्यू खुलने वाले दिन यानी 7 अगस्त को 25 रुपये रहा. यह अब घटकर 8 रुपये पर आ गया है. इस तरह 275 रुपये के इश्यू प्राइस पर 5 रुपये GMP के साथ 2.91 फीसदी लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है.

लिस्टिंग में कौनसे फैक्टर अहम?

दोंनो कंपनियों के पब्लिक इश्यू को भले ही करीब-करीब बराबर सब्सक्रिप्शन मिला है और GMP भी एक जैसी रेंज में है. लेकिन, लिस्टिंग के दौरान कई फैक्टर दोनों इश्यू की लिस्टिंग को अलग कर सकते हैं. सबसे पहले तो दोनों इश्यूज का साइज मायने रखता है. एक तरफ जहां JSW Cement के इश्यू में कुल 24.49 करोड़ से ज्यादा शेयर बिड़िंग के लिए रखे गए. वहीं, All time Plastics के इश्यू में शेयरों की संख्या 1.46 करोड़ है. इस तरह सप्लाई और डिमांड के लिहाज से देखा जाए, तो JSW के शेयरों की सप्लाई ज्यादा होने से लिस्टिंग कमजोर हो सकता है.

  • इसके अलावा JSW के वैल्युएशन को लेकर भी कुछ ब्रोकरेज ने चिंता जताई थी, जिसका असर भी लिस्टिंग पर देखने को मिल सकता है.
  • All Time Plastics की लिस्टिंग तुलनात्मक रूप से मजबूत हो सकती है, क्योंकि कंपनी एक मजबूत और प्रॉफिटेबल बिजनेस पर काम कर रही है.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

दोनों ही इश्यू के लिए शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार 12 अगस्त को होना है. इसके बाद 13 अगसत तक शेयर निवेशकों के खातों में पहुंच जाएंगे. इसके बाद 14 अगस्त, 2025 को दोनों कंपनियों की लिस्टिंग होनी है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.