‘हिडन जेम’ साबित हो सकता है यह स्पेशियलिटी केमिकल शेयर, मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, UK-US तक कारोबार
स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर की कम चर्चित कंपनी Tatva Chintan Pharma Chem Ltd में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अग्रवाल अब इस कंपनी में 68 करोड़ रुपये की वैल्यू के स्टॉक होल्ड कर रहे हैं. अग्रवाल के कंपनी में निवेश बढ़ाने से अब यह कंपनी आम निवेशकों की नजर में आ गई है.
स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर की कम चर्चित लेकिन तेजी से उभरती कंपनी Tatva Chintan Pharma Chem Ltd पर अब निवेशकों की नजरें टिक गई हैं. वजह है- दिग्गज निवेशक इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाना. उनकी यह चाल बाजार में एक मजबूत संकेत मानी जा रही है कि कंपनी लंबे समय के लिए दमदार ग्रोथ स्टोरी पेश कर सकती है. कंपनी की मार्केट कैप ₹3,239 करोड़ है और इसका शेयर करीब ₹1,385 के रेंज में ट्रेड कर रहा है. मजबूत एक्सपोर्ट, हाई-टेक केमिकल सॉल्यूशंस, R&D फोकस और मुकुल अग्रवाल के बढ़ते भरोसे के कारण यह स्टॉक धीरे-धीरे बड़े निवेशकों के रडार पर आता नजर आ रहा है. यह कंपनी उन निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो बाजार के ‘हिडन जेम्स’ पर नजर रखते हैं.
ग्लोबल लेवल पर है कंपनी का दबदबा
1996 में स्थापित Tatva Chintan Pharma गुजरात के अंकलेश्वर और दहेज SEZ में मॉडर्न प्लांट्स चलाती है. इसके पास 552 KL रिएक्टर कैपेसिटी और 39 असेंबली लाइन्स हैं, जबकि वडोदरा में DSIR मान्यता प्राप्त R&D फैसिलिटी है. कंपनी 25 देशों में प्रोडक्ट सप्लाई करती है जिसमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, चीन और जापान शामिल हैं. इसका लगभग 62 प्रतिशत रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है.
कंपनी की स्पेशियलिटी केमिकल कैटेगरी में मजबूत लीडरशिप
- Phase Transfer Catalysts- भारत की सबसे बड़ी और पुराने प्लेयर्स में शामिल
- Structure Directing Agents- भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता
- इलेक्ट्रोलाइट साल्ट्स- 2016 से, EV और एनर्जी स्टोरेज में तेजी से मांग
- फार्मा और एग्रो इंटरमीडिएट- जिसमें डिसइंफेक्टेंट, सॉल्वेंट और ग्लाइम्स शामिल
कंपनी भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ग्लाइम्स निर्माता भी है, जिसकी मांग इलेक्ट्रॉनिक्स, लिथियम बैटरी, फार्मा और पर्सनल केयर इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रही है.
Q2 FY26 के नतीजे
कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में चुनौतियों का सामना किया, लेकिन Q2 FY26 ने मजबूत रिकवरी के संकेत दिए हैं. हालांकि इसका P/E रेशियो अभी सेक्टर की तुलना में काफी हाई है, लेकिन नई डिमांड साइकिल और रिसर्च-ड्रिवन बिजनेस मॉडल इसे भविष्य के लिए मजबूत पोजीशन देता है.
- रेवेन्यू: ₹123.52 करोड़, सालाना आधार पर 47.9% की बढ़त
- प्रॉफिट: ₹9.92 करोड़, पिछले साल घाटे से मुनाफे में वापसी
- EBITDA: ₹22.2 करोड़, EBITDA मार्जिन 18% तक सुधरा
मुकुल अग्रवाल का दांव
Trendlyne के मुताबिक, सितंबर 2025 में मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.14% हो गई है. वह कुल 5 लाख शेयर होल्ड करते हैं और उनकी होल्डिंग वैल्यू 68.4 करोड़ रुपये है. जून 2025 में उन्होंने पहली बार कंपनी में निवेश किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
IPO Tracker: इस साल लिस्टेड 98 मेनबोर्ड कंपनियों में से 47 के स्टॉक इश्यू प्राइस से नीचे, 50% तक गिरी कीमत
Nifty Outlook 9 Dec: इंट्रा-डे में उछाल आने पर भी दिख सकता है सेलिंग प्रेशर, 25700 तक गिरावट संभव
Emkay ने इस सोलर स्टॉक पर दांव लगाने की दी रिकमेंडेशन, 48% चढ़ सकता है भाव, ₹44,000 करोड़ का है ऑर्डर बुक
