Emkay ने इस सोलर स्टॉक पर दांव लगाने की दी रिकमेंडेशन, 48% चढ़ सकता है भाव, ₹44,000 करोड़ का है ऑर्डर बुक

ब्रोकरेज फर्म Emkay ने Waaree Energies पर BUY रेटिंग देते हुए ₹2,884.1 के मुकाबले ₹4,260 का टारगेट प्राइस तय किया है,.यानी यह शेयर 48% तक चढ़ सकता है. सोलर मॉड्यूल-सेल-वेफर इंटीग्रेशन, मजबूत ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और EBITDA मार्जिन स्थिर रहने की उम्मीद से कंपनी की ग्रोथ तेजी से बढ़ने का अनुमान है.

waaree Energies

ब्रोकरेज फर्म Emkay ने सोलर एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) पर कवरेज की शुरुआत करते हुए 7 दिसंबर को स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है. कंपनी के शेयर का मौजूदा प्राइस ₹2,884.1 है और ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस ₹4,260 तय किया है, यानी निवेशकों के लिए लगभग 48% अपसाइड की संभावनाएं दिखाई गई हैं. ब्रोकर का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस तेज रफ्तार से बढ़ सकता है और इसका फायदा शेयरहोल्डर्स को मिलेगा.

क्या है ब्रोकरेज का अनुमान

Emkay के अनुसार, भारत में सोलर मैन्युफैक्चरिंग को ALMM, BCD और DCR जैसी नीतियों से काफी सपोर्ट मिला है. अभी भले ही सोलर मॉड्यूल सप्लाई अधिक हो, लेकिन सेल और वेफर-इंगॉट के इंटीग्रेशन से Waaree जैसे शुरुआती निवेशक आने वाले समय में और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि FY25 से FY28 के बीच Waaree का रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट क्रमशः 36%, 48% और 40% की CAGR से बढ़ सकता है. कंपनी की EBITDAM अगले वर्षों में 23–24% के आसपास रहने का अनुमान है.

₹44,000 करोड़ का है ऑर्डर बुक

Emkay के मुताबिक, सोलर पावर इंस्टॉलेशन भारत में FY26–28 के दौरान लगभग 30GWac प्रति वर्ष की रफ्तार से बढ़ सकता है. ऐसे में मॉड्यूल और सेल की मांग 45GWdc प्रति वर्ष से अधिक रहने की संभावना है. वारी एनर्जीज का ऑर्डर बुक लगभग ₹44,000 करोड़ के आसपास बताया गया है, जो अगले 2–3 साल की रेवेन्यू विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है. कंपनी बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार कर रही है. मॉड्यूल क्षमता 18.7GW से बढ़ाकर FY26 के अंत तक 26.7GW और सेल क्षमता 5.4GW से बढ़ाकर FY27 के अंत तक 15.4GW करने की योजना है. इसके अलावा FY27 के अंत तक 10GW की नई वेफर-इंगॉट क्षमता भी तैयार की जा रही है. कुल कैपेक्स लगभग ₹11,800 करोड़ का अनुमान है. PLI स्कीम के तहत 6GW इंटीग्रेशन क्षमता निर्माण भी जारी है.

BESS बिजनेस का भी विस्तार कर रही कंपनी

कंपनी का बिजनेस का विस्तार सिर्फ मॉड्यूल और सेल तक सीमित नहीं है. वारी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS), ट्रांसफॉर्मर, इनवर्टर और इलेक्ट्रोलाइजर जैसे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भी एंटर कर रही है, जिससे कस्टमर वॉलेट शेयर बढ़ने की उम्मीद है. BESS के लिए 3.5GWh कैपेक्स को भी मॉडल में शामिल किया गया है, हालांकि, FY28 तक इससे कोई कमाई होने की उम्मीद नहीं है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.