ये विंड एनर्जी स्टॉक देने वाला है जबरदस्त रिटर्न, 52 रुपये है प्राइस; एक्सपर्ट ने कहा- जल्द बनेगा गेमचेंजर, खरीद लो शेयर
एक एनर्जी स्टॉक को लेकर बाजार में चर्चा तेज हो गई है. उद्योग घटनाओं और विशेषज्ञ बातचीत के बाद कंपनी को लेकर धारणा में बदलाव दिखाई दे रहा है. हालात और रणनीतियों को देखते हुए अब निवेशकों की निगाहें इस ओर टिक गई हैं, क्योंकि विश्लेषकों की राय ने नई उत्सुकता पैदा कर दी है.
Suzlon Energy Outlook: ग्रीन एनर्जी की दौड़ में सुजलॉन एनर्जी एक ऐसा नाम बन चुका है जिस पर निवेशकों की नजर टिक गई है. देश में विंड एनर्जी को दोबारा गति मिल रही है और इसी पृष्ठभूमि में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFS) ने कंपनी की संभावनाओं पर भरोसा जताया है. हाल ही में हुए सुजलॉन के मैन्युफैक्चरिंग डे प्रोग्राम और मैनेजमेंट के साथ बातचीत के बाद ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की क्षमता, पाइपलाइन और रणनीति आने वाले वर्षों में इसके मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है.
ऑर्डर पाइपलाइन बनी मजबूत, मंदी का असर सीमित
केंद्रीय स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा बोली प्रक्रिया में सुस्ती जरूर दिख रही है, लेकिन सुजलॉन पर इसका असर सीमित माना जा रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि करीब 15 गीगावॉट विंड एनर्जी ऑर्डर अभी बोली और अवॉर्ड चरण में हैं, जो कंपनी के लिए अवसर लेकर आते हैं. वहीं लगभग 40 गीगावॉट परियोजनाओं के पुनर्मूल्यांकन या दोबारा बोली की संभावना बाजार में नए समीकरण बना सकती है, जिसमें विंड एनर्जी की भूमिका और मजबूत हो सकती है.
कंपनी की EPC रणनीति से मजबूत बढ़त
सुजलॉन ने देशभर में लगभग 23 गीगावॉट क्षमता वाली विंड एनर्जी साइट पर जमीन का सीमित लेकिन रणनीतिक अधिग्रहण किया है. विश्लेषकों के मुताबिक यह रणनीति कंपनी को घरेलू और विदेशी कंपनियों पर बढ़त देती है और बड़े ऊर्जा उत्पादकों के लॉन्ग टर्म ग्रोथ योजनाओं में सुजलॉन की भागीदारी सुनिश्चित करती है.
मोतीलाल ओसवाल रिपोर्ट बताती है कि सुज़लॉन के प्लेटफॉर्म अब निर्यात के लिए लगभग तैयार हैं और आने वाले क्वार्टर्स में अधिक स्पष्टता दिखेगी. कंपनी भारत में विंड एनर्जी इंडस्ट्री को FY28 तक 10 गीगावॉट वार्षिक स्तर तक पहुंचते देख रही है. डेटा सेंटरों और कॉरपोरेट ऊर्जा जरूरतें इस मांग को और आगे बढ़ा सकती हैं. इसी को देखते हुए सुजलॉन गुजरात, कर्नाटक और एक तीसरे राज्य में नए स्मार्ट ब्लेड कारखाने स्थापित कर रही है ताकि निर्माण, लॉजिस्टिक्स और ग्राहक पहुंच में तेजी लाई जा सके.
यह भी पढ़ें: Snapdeal की पैरेंट कंपनी ने रिवाइज किया DRHP, SoftBank ने ले रखी है 30% हिस्सेदारी; जानें IPO का क्या है प्लान
ब्रोकरेज का नजरिया और टारगेट प्राइस
मजबूत रणनीति और विकास संकेतों के आधार पर ब्रोकरेज ने सुजलॉन शेयर पर BUY रेटिंग कायम रखी है. फर्म का कहना है कि FY28 की अनुमानित प्रति शेयर आय के आधार पर स्टॉक को 30 गुना मूल्यांकन देने से यह करीब 74 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है, जो मौजूदा कीमत से लगभग 43 फीसदी ऊंचा है. ब्रोकरेज का आकलन है कि ऐतिहासिक औसत और सुधरते वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए सुजलॉन लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए वैल्यू जोड़ना जारी रख सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: फिर धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 26000 के नीचे पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में आई 609 अंकों की बड़ी गिरावट
इन डिफेंस शेयरों में गजब का पोटेंशियल! कर्ज लगभग न के बराबर, 2500% तक रिटर्न देकर किया कमाल
इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
