Closing Bell: फिर धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 26000 के नीचे पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में आई 609 अंकों की बड़ी गिरावट

8 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में तेज बिकवाली दिखी. निफ्टी 26,000 के नीचे और सेंसेक्स 609 अंक टूटकर 85,102 पर बंद हुआ. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. टेक महिंद्रा, रिलायंस और HDFC बैंक ही सेंसेक्स में गेनर रहे, जबकि बाकी 27 स्टॉक गिरावट में बंद हुए.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: FreePik

भारतीय शेयर बाजार में 8 दिसंबर यानी सोमवार को एक बार फिर बिकवाली देखने को मिली और मार्केट कमजोरी के साथ बंद हुआ. जहां निफ्टी 26,000 के नीचे फिसल गया. वहीं, सेंसेक्स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. इससे पहले शुक्रवार को आरबीआई द्वारा रेपो रेप में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती किए जाने के बाद बाजार ने रफ्तार दिखाई थी और निफ्टी व सेंसेक्स दोनों मजबूत हुए थे. सोमवार को क्लोजिंग पर सेंसेक्स 609.68 अंक (0.71 प्रतिशत) गिरकर 85,102.69 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 225.90 अंक (0.86 प्रतिशत) टूटकर 25,960.55 पर आ गया. सेक्टोरल इंडेक्स जैसे निफ्टी पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, ऑटो, फिन, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल व गैस और केमिकल्स भी लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स का हाल

सोमवार को 85,624.84 पर खुलने के बाद सेंसेक्स ने 84,875.59 का इंट्रा डे लो बनाया. वहीं, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 85,722.97 के इंट्रा डे हाई पर भी पहुंचा लेकिन बाद में 609.68 की गिरावट के साथ 85,102.69 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, रिलायंस, HDFC बैंक हरे निशान में बंद हुए और बाकी 27 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए.

StockPrice (₹)Change (%)
TECHM1591.75+1.40
HCLTECH1688.00+0.31
RELIANCE1542.55+0.11
HDFCBANK1003.100.00
TCS3237.90-0.03
ICICIBANK1389.40-0.19
INFY1610.05-0.37
MARUTI16180.00-0.60
ITC402.15-0.65
ULTRACEMCO11520.00-0.69
SUNPHARMA1790.05-0.83
AXISBANK1270.00-1.00
M&M3677.80-1.04
LT3995.70-1.05
HINDUNILVR2314.40-1.05
BHARTIARTL2084.60-1.10
NTPC319.45-1.22
TITAN3765.00-1.29
KOTAKBANK2125.45-1.35
ASIANPAINT2925.80-1.39
TMPV348.10-1.53
SBIN956.10-1.58
POWERGRID265.20-1.69
BAJAJFINSV2058.00-1.82
ADANIPORTS1479.15-1.98
BAJFINANCE1026.25-2.12
TATASTEEL163.45-2.18
TRENT4090.95-2.35
ETERNAL285.25-2.45
BEL386.50-4.97

निफ्टी का हाल

निफ्टी के सबसे बड़े लूजर में इंटरग्लोब एविएशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एटर्नल, श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे. वहीं टॉप गेनर में टेक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे.

क्या बोले एक्सपर्ट

एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह के अनुसार, निफ्टी ने कमजोर शुरुआत की और पूरे सेशन में नीचे फिसलता रहा, जिससे डेली चार्ट पर एक बड़ा बेरिश कैंडल बना. इंडेक्स अपने पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में 20 DEMA के ऊपर क्लोज होने के बाद आज इसके नीचे क्लोज हुआ, जबकि पिछले दिन के लो के नीचे क्लोज होना बुलिश मोमेंटम के कमजोर पड़ने का संकेत है. यह ब्रेकडाउन शॉर्ट-टर्म कमजोरी को दर्शाता है और आगे करेक्टिव मूव्स का रिस्क बढ़ाता है.

उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी ने अपनी अपवर्ड-स्लोपिंग ट्रेंडलाइन तोड़ दी, साथ ही लोअर टाइमफ्रेम (5 मिनट) पर RSI बेरिश डाइवर्जेंस दिखा, जिसके चलते इंट्रा-डे आधार पर गिरावट आई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.