इन डिफेंस शेयरों में गजब का पोटेंशियल! कर्ज लगभग न के बराबर, 2500% तक रिटर्न देकर किया कमाल
ऐसी कंपनियां सामने आयी हैं जिनकी बैलेंस शीट लगभग कर्ज मुक्त है और इनका ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड बेहद मजबूत है. निवेशकों के बीच इन डेट-फ्री और लो-डेट कंपनियों की खास मांग है क्योंकि इनका रिस्क कम और प्रॉफिटेबिलिटी का ट्रेंड लगातार ऊपर की तरफ दिखाई देता है.
Debt-Free Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर हाल के सालों में शेयर बाजार का सबसे तेजी वाला थीम बनकर उभरा है. मेक-इन-इंडिया, सरकारी ऑर्डर और निर्यात बढ़ने से कई ऐसी कंपनियां सामने आयी हैं जिनकी बैलेंस शीट लगभग कर्ज मुक्त है और इनका ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड बेहद मजबूत है. निवेशकों के बीच इन डेट-फ्री और लो-डेट कंपनियों की खास मांग है क्योंकि इनका रिस्क कम और प्रॉफिटेबिलिटी का ट्रेंड लगातार ऊपर की तरफ दिखाई देता है. हालांकि हाल के दिनों में इन शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिला है.
Bharat Electronics (BEL)
- Bharat Electronics का CMP 390.6 रुपये के आसपास है और कंपनी पूरी तरह डेट फ्री है. इसका मार्केट कैप 28,55,200 लाख रुपये के करीब है. P/E 50.4 और P/BV 13.8 बताता है कि स्टॉक महंगा है, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों का भरोसा बना हुआ है क्योंकि कंपनी पिछले तीन साल में 31 फीसदी का प्रॉफिट CAGR दे चुकी है.
- बीते 5 साल में 935.39 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mazagon Dock Shipbuilders
- Mazagon Dock भी डेट फ्री कंपनी है और इसका CMP 2,499.6 रुपये के आसपास चल रहा है. मार्केट कैप 10,08,289 लाख रुपये से ज्यादा है और कंपनी 46.1 के P/E पर ट्रेड हो रही है. बीते तीन साल में 59.3 फीसदी का शानदार प्रॉफिट CAGR इस बात का संकेत है कि इसके आर्डर बुक और प्रोडक्शन दोनों में जबरदस्त स्पीड है.
- बीते 5 साल में 2,548.65 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Krishna Defence
- Krishna Defence का CMP 699 रुपये है और कंपनी लगभग डेट फ्री है, जिस पर सिर्फ 94 लाख का मामूली कर्ज है. मार्केट कैप 10,428 रुपये लाख के आसपास है और कंपनी का प्रॉफिट CAGR 107.4 फीसदी जैसा जबरदस्त है कि यह स्मॉल-कैप डिफेंस कंपनी तेजी से उभर रही है.
- पिछले 5 साल में 784.76 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Avantel Soft
- Avantel Soft का CMP 142.7 रुपये है और कंपनी के ऊपर सिर्फ 211 लाख का बहुत कम कर्ज है. मार्केट कैप रुपये 37,798 लाख और 112.3 का P/E यह बताता है कि निवेशक इसे प्रीमियम पर खरीद रहे हैं. कंपनी पिछले तीन साल में 46.4 फीसदी का प्रॉफिट CAGR दे चुकी है, जो इसकी स्थिर और मजबूत ग्रोथ को दिखाता है.
- पिछले 5 साल में -26.55 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
Paras Defence & Space Tech
- Paras Defence & Space Tech का CMP 668.3 रुपये है और कंपनी पर सिर्फ 231 लाख का कम कर्ज है. इसका मार्केट कैप 53,853 लाख रुपये के करीब है और P/E 78.7 है. Paras Defence पिछले तीन साल में 31.4 फीसदी का प्रॉफिट CAGR दे चुकी है.
- पिछले 5 साल में 170.91 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- बिड़ला फैमिली का पूरा एग्जिट! रॉकेट बना स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; शेयर भाव ₹10 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
बिड़ला फैमिली का पूरा एग्जिट! रॉकेट बना स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; शेयर भाव ₹10 से कम
झुनझुनवाला-दमानी छोड़िए, इस वैल्यू इंवेस्टर के 3 शेयरों ने किया कमाल, ₹260 का शेयर 2700 पार निकला
