₹5000 की SIP का कमाल…बन गए ₹22.95 लाख! ये 3 फंड बने ‘वेल्थ-क्रिएशन’ मशीन; मिडकैप हैं असली हीरो!
मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 10 सालों में निवेशकों के लिए जबरदस्त पैसा बनाया है. इस मजबूत माहौल में तीन मिडकैप फंड्स ने SIP रिटर्न में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. Motilal Oswal Midcap Fund, Invesco India Mid Cap Fund और Edelweiss Mid Cap Fund इन तीनों ने 10 साल में 22 फीसदी से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिए हैं.
Midcap Mutual Funds: मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 10 सालों में निवेशकों के लिए जबरदस्त पैसा बनाया है. जहां लार्ज कैप फंड्स स्थिरता देते हैं और स्मॉल कैप ज्यादा जोखिम के साथ तेज रिटर्न देते हैं, वहीं मिडकैप फंड्स ने इन दोनों का बेहतरीन संतुलन दिखाया है. इसी वजह से 10 साल में इनका औसत रिटर्न 16.22 फीसदी CAGR रहा है, जो कई बड़ी कैटेगरी से ज्यादा है. इसी मजबूत प्रदर्शन के बीच तीन मिडकैप फंड्स ने SIP रिटर्न में सबसे आगे रहते हुए 10 साल में 22 फीसदी से अधिक सालाना रिटर्न दिया है. यानी ये तीनों फंड्स लंबे समय में शानदार वेल्थ क्रिएशन की मिसाल बने हैं.
10 साल में SIP के तीन सबसे सफल मिडकैप फंड्स
इस मजबूत माहौल में तीन मिडकैप फंड्स ने SIP रिटर्न में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. Motilal Oswal Midcap Fund, Invesco India Mid Cap Fund और Edelweiss Mid Cap Fund इन तीनों ने 10 साल में 22 फीसदी से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिए हैं. लगातार SIP करने वाले निवेशकों के लिए ये फंड्स असली वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरे हैं.
5000 रुपये की SIP कैसे बनी लगभग 22.95 लाख रुपये?
10 साल तक हर महीने 5000 निवेश करने वाले निवेशकों को इन फंड्स ने जबरदस्त फायदा दिया. Motilal Oswal Midcap Fund ने SIP को 22.95 लाख, Invesco India Mid Cap Fund ने ₹22.87 लाख और Edelweiss Mid Cap Fund ने ₹22.77 लाख तक पहुंचा दिया. यानी तीनों फंड्स ने लगभग तीन गुना तक पैसा बढ़ाकर दिखा दिया कि मिडकैप फंड्स लंबे समय में कितनी बड़ी ताकत रखते हैं.
Motilal Oswal Midcap Fund
इस फंड ने शुरुआत से अब तक 23.28% का मजबूत रिटर्न दिया है और इसका पोर्टफोलियो टेक्नोलॉजी और घरेलू खपत से जुड़े स्टॉक्स पर केंद्रित है. Persistent Systems, Coforge, Dixon Technologies और Kalyan Jewellers इसके प्रमुख होल्डिंग्स हैं. यह फंड हाई-कन्विक्शन और ग्रोथ-ड्रिवन रणनीति पर काम करता है.
Invesco India Mid Cap Fund
21.66 फीसदी इनसेप्शन रिटर्न वाला यह फंड फाइनेंशियल और कंज्यूमर-टेक कंपनियों में बड़ा निवेश रखता है. AU Small Finance Bank, Swiggy, Federal Bank और L&T Finance इसकी मुख्य होल्डिंग्स हैं. इस फंड का झुकाव उन सेक्टरों की ओर है जो भारत की आर्थिक बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Edelweiss Mid Cap Fund
22.09% इनसेप्शन रिटर्न के साथ यह फंड सबसे संतुलित रणनीति अपनाता है. इसमें टेक, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी-खासी हिस्सेदारी है. Coforge, Max Healthcare, Persistent Systems और PB Fintech जैसे स्टॉक्स इसके पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते हैं.
निवेशकों के लिए जरूरी सलाह
पिछले 10 सालों के शानदार रिटर्न यह बताते हैं कि मिडकैप SIP निवेश कितना असरदार हो सकता है, लेकिन हर निवेशक को अपना रिस्क प्रोफाइल, लक्ष्य और फंड की स्थिरता को ध्यान में रखना चाहिए. मार्केट में उतार-चढ़ाव, ब्याज दरें और कंपनियों के मुनाफे जैसी चीजें भविष्य के रिटर्न को प्रभावित कर सकती हैं. इसलिए किसी भी फंड में निवेश करने से पहले SEBI-रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना समझदारी है.
डेटा सोर्स: FE, Groww Calculator
इसे भी पढ़ें- बिड़ला फैमिली का पूरा एग्जिट! रॉकेट बना स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; शेयर भाव ₹10 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
अगर आप भी करते हैं 16000 रुपये की SIP, तो जानिए कब बनेंगे करोड़पति; यह तरीका है और भी कारगर
LIC से Samco और TATA तक… 2025 में इन 5 फंड्स ने डुबोया निवेशकों का पैसा, डबल-डिजिट गिरावट से हड़कंप!
5 लार्जकैप फंड और ETF ने निवेशकों की किस्मत चमकाई, 3 साल में दिया 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न; देखें लिस्ट
