LIC से Samco और TATA तक… 2025 में इन 5 फंड्स ने डुबोया निवेशकों का पैसा, डबल-डिजिट गिरावट से हड़कंप!

2025 अब तक म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए आसान नहीं रहा है. यह साल निवेशकों के लिए सबक लेकर आया है कि मार्केट में हमेशा उतार-चढ़ाव रहता है और सही फंड चुनना बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही, लंबी अवधि का नजरिया और सही पोर्टफोलियो बैलेंस जोखिम को कम कर सकता है.

Mutual fund Image Credit: Canva

Negative Mutual Fund: साल 2025 में कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का प्रदर्शन कमजोर रहा है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि पांच बड़े फंड्स ने तो 10 फीसदी से भी ज्यादा का नुकसान दिखाया है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक इक्विटी फंड्स का रिटर्न मिलाजुला रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण करीब 69 म्यूचुअल फंड्स ने निगेटिव रिटर्न दिया है. इनमें से पांच फंड ऐसे हैं जिन्होंने दो-अंकों यानी 10% से ज्यादा का घाटा दिया है. इनके प्रदर्शन को देखकर निवेशक जरूर सोच रहे होंगे कि क्या भविष्य में भी ऐसे ही हालात रहेंगे या बाजार में रिकवरी दिख सकती है.

Samco Flexi Cap Fund

सबसे ज्यादा गिरावट Samco Flexi Cap Fund में देखी गई. इस फंड ने 2025 में अब तक करीब 19.18 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. यानी जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया था, उनके पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी चोट इसी फंड से लगी है. मार्केट में फ्लेक्सी कैप फंड्स का प्रदर्शन अक्सर बदलता रहता है, लेकिन इतनी बड़ी गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया है.

LIC MF Small Cap Fund

दूसरे नंबर पर LIC MF Small Cap Fund है. इसने इस साल करीब 14.70 फीसदी का नुकसान दिया है. स्मॉल कैप फंड्स आमतौर पर ज्यादा जोखिम वाले माने जाते हैं और मार्केट में तेज गिरावट आने पर इनका असर ज्यादा दिखता है. यही वजह है कि इस फंड के निवेशकों को भी बड़ा झटका लगा है.

Samco ELSS Tax Saver Fund

तीसरे स्थान पर Samco ELSS Tax Saver Fund है, जिसमें करीब 13.04 फीसदी की गिरावट आई है. ELSS फंड्स को टैक्स बचत के लिए चुना जाता है, लेकिन इस साल इसमें भी निवेशकों को फायदा नहीं मिला. टैक्स बेनिफिट तो मिला, पर रिटर्न की उम्मीदों को झटका लगा.

Tata Small Cap Fund और HSBC Small Cap Fund

इसके अलावा दो और स्मॉल कैप फंड Tata Small Cap Fund और HSBC Small Cap Fund ने भी 2025 में कमजोर प्रदर्शन किया है. Tata Small Cap Fund में 12.93 फीसदी की गिरावट आई, जबकि HSBC Small Cap Fund लगभग 11.96 फीसदी नीचे रहा. यह साफ दिखाता है कि स्मॉल कैप सेगमेंट में इस साल दबाव काफी ज्यादा रहा है और शेयरों की कीमतों में गिरावट से फंड्स के NAV पर सीधा असर पड़ा है.

64 और इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने भी दिया निगेटिव रिटर्न

इन पांच बड़े घाटे वाले फंड्स के अलावा, 64 और इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने भी निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि इनका नुकसान छोटा रहा और ये 0.12 फीसदी से लेकर 9.42 फीसदी के बीच रहा. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2025 अब तक म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए आसान नहीं रहा है. यह साल निवेशकों के लिए सबक लेकर आया है कि मार्केट में हमेशा उतार-चढ़ाव रहता है और सही फंड चुनना बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही, लंबी अवधि का नजरिया और सही पोर्टफोलियो बैलेंस जोखिम को कम कर सकता है.

डेटा सोर्स: ET, Groww

यह भी पढ़ें: ₹12000 की SIP बना सकती है करोड़पति, इतने वर्षों तक करना होगा निवेश; समझ लीजिए पूरा गणित