5 लार्जकैप फंड और ETF ने निवेशकों की किस्मत चमकाई, 3 साल में दिया 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न; देखें लिस्ट
भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढाव के बावजूद लार्जकैप म्यूचुअल फंड और ईटीएफ ने निवेशकों को बीते 3 वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है. वैल्यू रिसर्च के आंकडों के अनुसार टॉप 5 लार्जकैप फंड और ईटीएफ ने 20 फीसदी से ज्यादा का वार्षिक रिटर्न दिया है. ये फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सुरक्षित और मजबूत विकल्प साबित हुए हैं.
Largecap Funds ETF Returns: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लार्जकैप म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए लंबे समय में मजबूत कमाई का जरिया बने हुए हैं. बीते 3 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो टॉप 5 लार्जकैप म्यूचुअल फंड और ETF ने 20 फीसदी से अधिक का वार्षिक रिटर्न दिया है. इन फंडों ने न केवल बाजार की अस्थिरता का बेहतर तरीके से सामना किया, बल्कि निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिलाया है. वैल्यू रिसर्च के अनुसार, सरकारी कंपनियों और सेंसेक्स से जुड़े ETF फंड इस सूची में सबसे आगे रहे हैं.
BHARAT 22 ETF ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
BHARAT 22 ETF इस सूची में पहले स्थान पर रहा है. इस फंड ने पिछले 3 वर्षों में करीब 26.34 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. यह ETF मुख्य रूप से सरकारी कंपनियों के शेयरों पर आधारित है. इसमें ऊर्जा, बैंकिंग, पावर और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर की बड़ी सरकारी कंपनियां शामिल हैं. मजबूत फंडामेंटल और सरकारी सुधारों के चलते इस ETF ने निवेशकों को शानदार लाभ दिया है.
ICICI Prudential BHARAT 22 FOF का दमदार प्रदर्शन
दूसरे स्थान पर ICICI Prudential BHARAT 22 FOF रहा है, जिसने 3 वर्षों में करीब 26.1 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. यह फंड सीधे BHARAT 22 ETF में निवेश करता है. ऐसे निवेशक जो ETF के बजाय म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हुआ है. इस फंड ने भी सरकारी कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन का पूरा फायदा निवेशकों को दिया है.
UTI और SBI के Sensex Next 50 ETF की मजबूत पकड़
तीसरे स्थान पर UTI BSE Sensex Next 50 ETF रहा है, जिसने करीब 20.73 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. वहीं, चौथे स्थान पर SBI BSE Sensex Next 50 ETF रहा है, जिसका रिटर्न करीब 20.65 फीसदी रहा है. ये दोनों ETF सेंसेक्स की अगली बड़ी 50 कंपनियों पर आधारित हैं. इन फंडों में मिड और लार्जकैप के बीच की उभरती कंपनियां शामिल होती हैं, जिससे ग्रोथ की संभावना अधिक रहती है.
Nippon India ETF भी टॉप 5 में शामिल
पांचवें स्थान पर Nippon India ETF BSE Sensex Next 50 रहा है, जिसने 3 वर्षों में करीब 20.44 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. इस ETF ने भी निवेशकों को स्थिर और मजबूत रिटर्न प्रदान किया है. इन तीनों Sensex Next 50 आधारित ETF की खास बात यह रही है कि बाजार में गिरावट के दौरान भी इन्होंने निवेशकों को बेहतर सुरक्षा और ग्रोथ दोनों दी है.
यह भी पढ़ें: इन 3 सोलर कंपनियों की फायनेंशियल हेल्थ है शानदार, 3 साल का नेट प्रॉफिट CAGR 35% से अधिक, ROE व ROCE भी सॉलिड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹12000 की SIP बना सकती है करोड़पति, इतने वर्षों तक करना होगा निवेश; समझ लीजिए पूरा गणित
RBI रेट कट के बाद MF पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी! जानें डेट या इक्विटी में कहां करें निवेश
साल खत्म होने से पहले बड़ा गिफ्ट! ICICI Prudential MF ने इन 8 स्कीमों में IDCW का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट
