5 साल बाद भारत-चीन के बीच शुरू होंगी सीधी उड़ानें, अगले महीने से बहाल हो सकता है हवाई संपर्क: रिपोर्ट
भारत और चीन 5 साल बाद फिर से सीधी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में हैं. दोनों देशों के बीच कोविड के बाद से सीधे उड़ानें बंद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में SCO शिखर सम्मेलन में चीन जाने वाले हैं. माना जा रहा है, इसका आधिकारिक एलान मोदी-जिनपिंग की बैठक के बाद किया जा सकता है.

India-China Direct Flights: भारत और चीन के सीधा हवाई संपर्क पिछले करीब 5 साल से बंद है. लेकिन, अब जल्द ही दोनेां देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देश अगले महीने से हवाई संपर्क बहाल करने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एयरलाइंस को कहा गया है कि वे चीन के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी आधिकारिक घोषणा चीन में अगस्त के अंत में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती है. क्योंकि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं. 2019 के बाद यह उनका पहला चीन दौरा है.
कोविड के बाद से बंद है सीधी उड़ानें
कोविड-19 महामारी के दौरान भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों को बंद कर दिया गया था. इसके बाद से यात्रियों को हांगकांग, सिंगापुर के जरिये यात्रा करनी पड़ती है. लेकिन, अब इन उड़ानों के बहाल होने से दोनों देशों के बीच यात्रा समय और खर्च में कमी आएगी.
क्यों बदला दोनों देशों का रुख?
यह जानकारी तब सामने आई है, जब दोनों देशों के रिश्ते लंबे समय से ठंडे और जटिल दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मनमाने टैरिफ ने दोनों देशों के रिश्तों में नई संभावनाओं को जगाया है. 2020 में गलवान घाटी में हुए सीमा संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जबकि चीन ने अपने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया था. इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए. हाल ही में भारत ने चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा पर लगी पाबंदियों में ढील दी है, जिसे रिश्तों में नरमी का संकेत माना जा रहा है.
SCO शिखर सम्मेलन में घोषणा संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को तियानजिन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. यहां उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी दौरान दोनों देश सीधी उड़ानें बहाल करने की घोषणा कर सकते हैं.
एयरलाइंस को मिले निर्देश
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि DGCA और प्रमुख एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया को इस योजना की जानकारी दे दी गई है. हालांकि, उन्होंने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. इसके अलावा उड़ान बहाली के लिए फिलहाल कोई सटीक तारीख भी तय नहीं है. इस साल जनवरी और जून में भी दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों को शुरू करने की कोशिश की गई थी. लेकिन, उस समय कूटनीतिक तनाव के कारण बात आगे नहीं बढ़ पाई. कोविड महामारी से पहले एयर इंडिया और एयर चाइना भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें संचालित करती थीं.
Latest Stories

Paytm को RBI से Payment Aggregator लाइसेंस की मंजूरी मिली, मर्चेंट ऑनबोर्डिंग बैन भी हटा, जानें क्या होगा फैसले का असर?

Direct Tax Collection: 4 फीसदी घटी सरकार की आय, 6.64 लाख करोड़ रहा नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

इन 2 स्टॉक्स में कमाई का मौका, एक है पावर का खिलाड़ी दूसरा बनाता है टायर, 12 महीने में जानें कितना बढ़ेगा पैसा
