इन 2 स्‍टॉक्‍स में कमाई का मौका, एक है पावर का खिलाड़ी दूसरा बनाता है टायर, 12 महीने में जानें कितना बढ़ेगा पैसा

शेयर बाजार में कई ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं जो निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित होती हैं. आज हम आपको दो अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनमें फाइनेंशियल फर्म को ग्रोथ की संभावनाएं दिख रही हैं. इनके स्‍टॉक्‍स आने वाले 12 महीनों में अच्‍छी कमाई करा सकते हैं, तो कौन-से हैं वो 2 स्‍टॉक्‍स आइए जानते हैं.

genus power and jk tyre shares Image Credit: money9

Genus Power Infra and JK Tyre share price target: अगर आप ऐसे स्‍टॉक की तलाश में हैं, जिनमें आगे बढ़ने की संभावनाए हैं और इनकी ग्रोथ बेहतर नजर आ रही है. ऐसे निवेशकों के लिए हम दो स्‍टॉक्‍स लेकर आए हैं, जिनका नाम Genus Power Infra और JK Tyre है. एक जहां पावर का खिलाड़ी है तो दूसरा टायर बनाने का काम करता है. दोनों ही कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. आने वाले दिनों में इनके शेयरों में भी अच्‍छी बढ़त देखने को मिल सकती है. इसे लेकर Emkay Global Financial Services लिमिटेड ने शेयर प्राइस टारगेट दिए हैं, तो आइए जानते हैं आने वाले 12 महीने में ये स्‍टॉक्‍स कितनी कमाई कराएंगे.

क्‍या करती है Genus Power Infra?

जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड, जो कैलाश ग्रुप का हिस्सा है. यह मीटरिंग सॉल्यूशन डिवीजन (GMSD) बिजली मीटरों और इससे संबंधित सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. इनमें सिंगल और थ्री-फेज मीटर्स, CT ऑपरेटेड मीटर्स, प्रीपेमेंट मीटर्स, स्मार्ट मीटर्स, नेट मीटर्स, AMI, MDAS, BCS, HES, और MDM शामिल हैं. कंपनी AMISP (एडवांस्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर) खिलाड़ियों के लिए OEM के रूप में भी काम करती है.

क्‍यों बेहतर है कंपनी?

Emkay ग्‍लोबल फर्म के मुताबिक कंपनी का Q1 FY26 (अप्रैल-जून 2025) में प्रदर्शन बेहतर रहा है. कंपनी का EBITDA और शुद्ध मुनाफा (PAT) प्रबंधन के अनुमानों और विश्लेषकों की उम्मीदों से कहीं आगे रहा. स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट्स में तेजी से एग्‍जीक्‍यूशन और स्मार्ट मीटर्स की बढ़ी मांग के चलते कंपनी की स्थिति मजबूत है.

क्‍या है शेयरों का टारगेट?

कंपनी की मजबूत वित्‍तीय स्थिति को देखते हुए Emkay ग्‍लोबल फर्म ने Genus Power Infra के शेयरों का टारगेट 510 रुपये रखा गया है, जिसका अभी करेंट प्राइस 365 रुपये है. यानी 12 महीने में इसमें 39.73% का उछाल देखने को मिल सकता है.

JK Tyre

JK Tyre एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जेके ऑर्गनाइजेशन की फ्लैगशिप कंपनी है. ये भारत के प्रमुख टायर निर्माताओं में से एक है और दुनिया के टॉप 25 टायर निर्माताओं में शामिल है. कंपनी पैसेंजर वाहनों, कमर्शियल वाहनों, कृषि उपकरणों और ऑफ-रोड वाहनों के लिए टायर बनाती है. खास तौर पर ट्रक और बस रेडियल सेगमेंट में जेके टायर भारत में लीडर है. जेके टायर की वैश्विक पहुंच 105 देशों तक है, जहां इसके 230 से ज्यादा ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. कंपनी के पास 11 हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं, जिनमें से 9 भारत में और 2 मैक्सिको में है, जो सालाना करीब 35 मिलियन टायर बनाती हैं.

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में दमदार प्रदर्शन दर्ज किया. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़ा, जबकि EBITDA मार्जिन तिमाही-दर-तिमाही 70 बेसिस पॉइंट बढ़कर 10.4% हो गया, जो अनुमानों से 7% बेहतर रहा. जेके टायर का रेवेन्यू 9% YoY बढ़ा, जो Q4 FY25 के 6% से बेहतर है. इस बढ़त की वजह OEM (मूल उपकरण निर्माता) और रिप्लेसमेंट डिमांड में मजबूत ग्रोथ रही.

यह भी पढ़ें: ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में झंडे गाड़ने को तैयार ये पावर स्‍टॉक, मिला 1500 करोड़ का ऑर्डर, 3 महीने में दिया 101% का रिटर्न

खास तौर पर ट्रक एंड बस रेडियल (TBR) में 7% और पैसेंजर कार रेडियल (PCR) में 32% की वृद्धि ने कंपनी को रफ्तार दी. इसके अलावा स्थिर कच्चे माल की कीमतों और ऑपरेशनल दक्षता ने ग्रॉस मार्जिन को बढ़ाया, जिससे स्टैंडअलोन EBITDAM तिमाही-दर-तिमाही 200 बेसिस पॉइंट बढ़कर 11.9% हो गया. FY26 के लिए डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है.

क्‍या है टारगेट प्राइस?

कंपनी की फ्न्‍यूचर प्‍लानिंग और रेवेन्‍यू के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए Emkay ग्‍लोबल फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 460 रुपये रखा है. इसकी वर्तमान कीमत 314 रुपये है. यानी 12 महीने में ये 46.50% की बढ़त दिखा रहा है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.