इस पावर कंपनी ने ₹1400 करोड़ के IPO के लिए दाखिल किया DRHP, जानें क्या है प्लानिंग और वित्तीय स्थिति

Powerica Ltd ने SEBI में 1,400 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट दाखिल किया है. कंपनी 700 करोड़ रुपये की नई शेयर इश्यू और 700 करोड़ रुपये के प्रमोटर्स के शेयर ऑफर फॉर सेल करेगी. इस फंड का इस्तेमाल कंपनी तमाम कार्यों के लिए करेगी. जानें विस्तार में.

IPO Image Credit: @Canva/Money9live

Powerica Ltd Files DRHP for IPO: Powerica Ltd, जो पावर सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली एक प्रमुख कंपनी है, ने सेबी (SEBI) के पास 1,400 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP दाखिल किया है. इस आईपीओ में कंपनी 700 करोड़ रुपये की नई शेयर इश्यू और प्रमोटर्स की ओर से 700 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) करेगी.

कौन कर रहा OFS?

OFS के तहत Naresh Oberoi Family Trust 490 करोड़ रुपये और Kabir व Kimaya Family Private Trust 210 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में बेचेंगे. कंपनी की योजना है कि नई इश्यू में से 525 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी कर्ज राशि घटाने के लिए किया जाएगा, जबकि बाकी का पैसा कॉर्पोरेट खर्चों और दूसरी जरूरतों के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा, कंपनी प्री-प्लेसमेंट राउंड के जरिए 140 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर रही है, जिससे अगर ये सफल हुआ तो नई इश्यू का आकार थोड़ा कम हो जाएगा.

पहले भी IPO के लिए फाइल किया DRHP

पब्लिक होने की यह Powerica की दूसरी कोशिश है, क्योंकि 2019 में भी कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास कागजात जमा किए थे, लेकिन तब वह योजना रद्द हो गई थी. Powerica पावर सेक्टर में डीजल जेनरेटर सेट्स (DG sets), मीडियम स्पीड बड़े जेनरेटर और संबंधित सेवाएं प्रदान करती है.

क्या करती है कंपनी?

2008 में कंपनी ने विंड एनर्जी सेक्टर में भी कदम रखा और अब वह स्वतंत्र पावर प्रोडक्शन के रूप में काम करती है. इसके साथ ही कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन (EPC) और ऑपरेशन व मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है. कंपनी के तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बेंगलुरु (कर्नाटक), सिलवासा (दादरा और नगर हवेली), और खोपोली (महाराष्ट्र) में स्थित हैं.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

वित्तीय रूप से, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 2,653 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले साल के 2,210 करोड़ रुपये से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 175.83 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 226.11 करोड़ रुपये से कम है. Powerica ने अपने IPO के प्रबंधन के लिए ICICI Securities, IIFL Capital Services और Nuvama Wealth Management को चुना है. अब यह देखना होगा कि कंपनी का यह दूसरा प्रयास कितना सफल होता है और बाजार में निवेशकों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है.

ये भी पढ़ें- रिटेल निवेशकों ने 125 गुना लगाया दांव, लेकिन गिरकर आधा हुआ GMP; जानें अब क्या हो सकता है लिस्टिंग गेन

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.