8 साल के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जुलाई में 1.55 फीसदी रही, खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी
Retail Inflation: मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति भी अप्रैल के 3.16 फीसदी और जुलाई 2024 में 3.54 फीसदी से कम हुई है. स्थिर मानसून के बावजूद, अच्छी वसंत फसल ने भारत को खाद्य कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखने में मदद की है.

Retail Inflation: खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण जुलाई में भारत की खुदरा महंगाई दर आठ साल के निचले स्तर 1.55 फीसदी पर आ गई. पिछले छह वर्षों में यह पहली बार है जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के 2 फीसदी से 6 फीसदी के सहनशीलता बैंड से नीचे आई है. यह जून 2017 के बाद साल-दर-साल आधार पर सबसे कम मुद्रास्फीति दर है.
मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति भी अप्रैल के 3.16 फीसदी और जुलाई 2024 में 3.54 फीसदी से कम हुई है.
CPI में खाद्य महंगाई दर की हिस्सेदारी
खाद्य मुद्रास्फीति, जो कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में लगभग आधी हिस्सेदारी रखती है, पिछले महीने 1.06% की गिरावट के मुकाबले -1.76% रही. अस्थिर मानसून के बावजूद, अच्छी वसंत फसल ने भारत को खाद्य कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखने में मदद की है, जिससे देश में एक दशक से भी अधिक समय में सबसे लंबी अवस्फीतिकारी प्रवृत्ति जारी रही है.
CPI आधारित मुद्रास्फीति जून में 2.1 फीसदी और जुलाई 2024 में 3.6 फीसदी थी. जुलाई 2025 की मुद्रास्फीति जून 2017 के बाद सबसे कम है. उस समय यह 1.46 फीसदी दर्ज की गई थी.
क्यों आई गिरावट?
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने कहा कि जुलाई 2025 के महीने के दौरान कुल (हेडलाइन) महंगाई दर और खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट की मुख्य वजह अनुकूल तुलनात्मक आधार प्रभाव और दालों व उत्पादों, परिवहन व संचार, सब्जियों, अनाज व उत्पादों, शिक्षा, अंडे तथा चीनी और ‘कन्फेक्शनरी’ के सामान की कीमतों में नरमी रही. खाद्य वस्तुओं की महंगाई में जुलाई में सालाना आधार पर 1.76 फीसदी की गिरावट आई.
MPC ने बरकरार रखा रेपो रेट
ये आंकड़े आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) द्वारा दरों को 5.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने और मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान को अधिक अनुकूल बताने के लगभग एक सप्ताह बाद आए हैं. यह ठहराव फरवरी से अब तक लगातार तीन बार दरों में कटौती के बाद आया है, जिनकी कुल संख्या 100 बेसिस प्वाइंट रही है. समिति ने अपना न्यूट्रल रुख भी बरकरार रखा है.
Latest Stories

Direct Tax Collection: 4 फीसदी घटी सरकार की आय, 6.64 लाख करोड़ रहा नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

इन 2 स्टॉक्स में कमाई का मौका, एक है पावर का खिलाड़ी दूसरा बनाता है टायर, 12 महीने में जानें कितना बढ़ेगा पैसा

राज्यसभा से भी पास हुआ नया इनकम टैक्स बिल 2025, खत्म होगा 1961 का पुराना आयकर कानून
