NSDL vs CDSL: कमाई में कौन है किंग? आंकड़ों ने बता दी पूरी कहानी, जानें- किसका मुनाफा सबसे ज्यादा
NSDL vs CDSL: अब अगर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दोनों के नतीजों पर डालें, तो इस मामले में भी सीडीएसएल बीस साबित होता है. आइए जानते हैं कि एनएसडीएल और सीडीएसएल में से अधिक कमाई कौन करता है. एनएसडीएल ने हाल ही में मार्केट में डेब्यू किया है, जबकि सीडीएसएल 2017 से बाजार में मौजूद है.

NSDL vs CDSL: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर ने मार्केट में लिस्टिंग के बाद धमाल मचा दिया है. इसकी तेजी को देखते हुए अब लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये भी सीडीएसएल की तरह ही रिटर्न देगा. हालांकि, कई वित्तीय और प्रदर्शन मानकों पर सीडीएसएल काफी आगे है. केवल डीमैट खातों की संख्या के आधार पर, सीडीएसएल के पास 15 करोड़ से अधिक अकाउंट हैं, जो एनएसडीएल से लगभग चार गुना ज्यादा हैं. अब अगर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दोनों के नतीजों पर डालें, तो इस मामले में भी सीडीएसएल बीस साबित होता है. आइए जानते हैं कि एनएसडीएल और सीडीएसएल में से अधिक कमाई कौन करता है.
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में कौन है आगे
सबसे पहले मंगलवार को आए एनएसडीएल के तिमाही के नतीजों पर नजर डाल लेते हैं. एनएसडीएल ने पहली तिमाही में 90 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 78 करोड़ रुपये की तुलना में 15 फीसदी अधिक है.
दूसरी तरफ जून की तिमाही में सीडीएसएल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 23.7 फीसदी घटकर 102.40 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 134.16 करोड़ रुपये था. इस बीच, ऑपरेशनल रेवेन्यू में साल-दर-साल 0.55 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई.
NSDL vs CDSL रेवेन्यू
तिमाही में एनएसडीएल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 23 फीसदी घटकर 312 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 337 करोड़ रुपये था. वही, सीडीएसएल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 258.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 257.38 करोड़ रुपये था.
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स
एनएसडीएल का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर लगभग 8 फीसदी बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में यह 83 करोड़ रुपये था. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 14 फीसदी की गिरावट आई, जबकि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में यह 364 करोड़ रुपये था.
क्रमिक रूप से सीडीएसएल का PAT 2 फीसदी बढ़ा, जो मार्च तिमाही में 100.39 करोड़ रुपये था. सीडीएसएल ने 30 जून, 2025 (Q1 FY26) को समाप्त तिमाही के लिए कुल रेवेन्यू 259.64 करोड़ रुपये की सूचना दी, जबकि पिछली तिमाही (Q4 FY25) में यह 224.74 करोड़ रुपये और पिछले वर्ष की इसी तिमाही (Q1 FY25) में 257.43 करोड़ रुपये था.
एनएसडीएल के वित्तीय नतीजे की अहम बातें
डिपॉजिटरी सर्विसेज का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 161 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में यह 167 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 135 करोड़ रुपये था.
डेटा प्रबंधन सेवाओं का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 183 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में यह 185 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 205 करोड़ रुपये था.
बैंकिंग सर्विसेज का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 183 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में यह 179 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 182 करोड़ रुपये था.
NSDL और CDSL के शेयर
मंगलवार को एनएसडीएल के शेयर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 1288.80 रुपये पर बंद हुए. वहीं, सीडीएसएल के शेयर 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1,541 रुपये पर बंद हुए. अगर मार्केट कैप की बात करें, तो सीडीएसएल का एम कैप 32.21 हजार करोड़ रुपये है. वही, एनएसडीएल का मार्केट कैप 25.70 करोड़ रुपये है.
Latest Stories

Paytm को RBI से Payment Aggregator लाइसेंस की मंजूरी मिली, मर्चेंट ऑनबोर्डिंग बैन भी हटा, जानें क्या होगा फैसले का असर?

Direct Tax Collection: 4 फीसदी घटी सरकार की आय, 6.64 लाख करोड़ रहा नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

इन 2 स्टॉक्स में कमाई का मौका, एक है पावर का खिलाड़ी दूसरा बनाता है टायर, 12 महीने में जानें कितना बढ़ेगा पैसा
