Regaal Resources IPO पर फिदा निवेशक, पहले दिन दोपहर तक सब्सक्रिप्शन 3 गुना पार, GMP भी दमदार
Regaal Resources Ltd. का IPO 12 अगस्त को खुलते ही निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई, दोपहर तक आईपीओ 3.35 गुना सब्सक्राइब हो गया. 96-102 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ से कंपनी 306 करोड़ रुपये जुटाएगी. 25 रुपये के GMP के साथ लिस्टिंग पर 24.51 फीसदी प्रीमियम की उम्मीद है.

Regaal Resources IPO: Regaal Resources Ltd. का IPO (Initial Public offering) आज यानी 12 अगस्त को ऑपन गया है. पहला ही दिन आईपीओ 3.35 गुना सब्सक्राइब हो गया है. निवेशकों की दिलचस्पी और शानदार GMP निवेश पर शानदार रिटर्न देने की ओर संकेत कर रहा है. कंपनी इस आईपीओ से शेयर मार्केट से 306 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फेश इश्यू के साथ OFS यानी ऑफर फॉर सेल भी शामिल है.
Regaal Resources IPO: सब्सक्रिप्शन
Regaal Resources के आईपीओ खुलते ही निवेशक टूट पड़े. खबर लिखे जाने तक यह 3.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी ने 2,10,00,379 शेयर ऑफर किया है, जिसके बदले 9,88,99,776 शेयरों की बोली लगाई गई है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन (गुना) |
---|---|
QIB | 2.74 |
NII | 5.50 |
रिटेल निवेशक | 2.79 |
Regaal Resources IPO का कितना है प्राइस बैंड?
कंपनी ने 96 से 102 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. 144 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है, जिससे रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,668 रुपये निवेश करने होंगे. 3,00,00,235 टोटल इश्यू साइज में 2,05,88,235 फ्रेश इश्यू और 94,12,000 OFS (Offer For Sale) शामिल है.
यह भी पढ़ें: आटा-चीनी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा दमदार संकेत, 12 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई
GMP में 25% तेजी
12 अगस्त दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक आईपीओ का GMP 25 रुपये था. इस हिसाब से कंपनी के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 127 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह 24.51 फीसदी के प्रीमियम हो सकता है. लेकिन यह कोई जरूरी नहीं है. यह एक अनुमानित राशि है.
इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी IPO के जरिए जुटाई जाने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में करेगी साथ ही 147 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जनरल कॉर्पोरेट परपज के लिए करेगी. इस आईपीओ के लिए Pantomath Capital Advisors Pvt Ltd लीड मैनेजर है तो वहीं MUFG Intime India Private Limited इस इश्यू के रजिस्ट्रार है.
आईपीओ के उद्देश्य | अनुमानित राशि (करोड़ ₹ में) |
---|---|
कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया ऋणों का पूर्ण या आंशिक भुगतान/पूर्व भुगतान | 159.00 |
सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य | 147 |
क्या करती है कंपनी?
2016 में स्थापित रीगल रिसोर्सेज ने प्रोडक्शन 2018 से शुरू हुआ था. यह देश की प्रमुख मक्का आधारित प्रोसेसिंग कंपनी है. कोलकाता में इसका मुख्यालय है, जबकि यह कंपनी बिहार के किशनगंज में 54.03 एकड़ में फैले अपने जीरो-लिक्विड-डिस्चार्ज (ZLD) प्लांट में 750 टन रोजाना की क्रशिंग क्षमता के साथ मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड स्टार्च समेत दूसरे कई प्रोडक्ट बनाती है.
यह भी पढ़ें: मक्के से कमाई करने वाली कंपनी का कल खुलेगा IPO, 306 करोड़ के इश्यू पर दांव लगाने का मौका, GMP दमदार
Latest Stories

₹35 से ₹2.5 हुआ GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा ₹1540 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन

इस पावर कंपनी ने ₹1400 करोड़ के IPO के लिए दाखिल किया DRHP, जानें क्या है प्लानिंग और वित्तीय स्थिति

Medistep Healthcare IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP 30% प्रीमियम पर, सब्सक्रिप्शन 119 गुना पार
