RVNL का मुनाफा 40 फीसदी घटा, रेवेन्यू में भी गिरावट; जानें- शेयर का क्या है हाल
RVNL Q1 Results: ऑपरेशनल रेवेन्यू 3,908.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 4,073.80 करोड़ रुपये से 4.05 फीसदी कम है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 70.74% की भारी गिरावट देखी गई. शेयर में भारी गिरावट आई.

RVNL Q1 Results: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 39.99 फीसदी की वार्षिक गिरावट के साथ 134.36 करोड़ रुपये रह गया. जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 223.92 करोड़ रुपये पर था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 3,908.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 4,073.80 करोड़ रुपये से 4.05 फीसदी कम है. कुल आय भी पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 4,336.75 करोड़ रुपये से 4.61 फीसदी घटकर 4,136.96 करोड़ रुपये रह गई, जो कमजोर रेवेन्यू प्रदर्शन का संकेत है.
मुनाफा और खर्च
मुनाफे के फ्रंट पर टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 173.41 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 301.61 करोड़ रुपये से 42.51 फीसदी की तेज गिरावट दर्शाता है. हालांकि, तिमाही के लिए कंपनी का कुल खर्च 3,972.92 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 4,036.50 करोड़ रुपये से 1.57 फीसदी कम है.
तिमाही-दर-तिमाही प्रदर्शन
क्रमिक रूप से, कंपनी के नेट प्रॉफिट में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 70.74% की भारी गिरावट देखी गई, जो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 459.12 करोड़ रुपये से कम है, जो नए वित्त वर्ष की शुरुआत में कमजोर प्रदर्शन को दर्शाता है.
कंपनी ने की एक और घोषणा
एक अलग घोषणा में RVNL ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बदलाव के संबंध में रेल मंत्रालय के निर्णय को नोट कर लिया है.
नई व्यवस्था के अनुसार, ज्वाइंट स्टॉक कंपनी मेट्रोवैगनमैश की हिस्सेदारी 70 फीसदी से घटकर 35 फीसदी हो जाएगी, रेल विकास निगम लिमिटेड अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बनाए रखेगी और ज्वाइंट स्टॉक कंपनी लोकोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम अपनी हिस्सेदारी 5 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर देगी.
शेयर में गिरावट
आरवीएनएल ने बाजार बंद होने के करीब अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसके बाद बीएसई पर शेयर 4 फीसदी गिरकर 329.05 रुपये पर बंद हुआ. खराब वित्तीय प्रदर्शन का असर शेयर पर बुधवार को भी नजर आ सकता है.
Latest Stories

5 साल बाद भारत-चीन के बीच शुरू होंगी सीधी उड़ानें, अगले महीने से बहाल हो सकता है हवाई संपर्क: रिपोर्ट

Paytm को RBI से Payment Aggregator लाइसेंस की मंजूरी मिली, मर्चेंट ऑनबोर्डिंग बैन भी हटा, जानें क्या होगा फैसले का असर?

Direct Tax Collection: 4 फीसदी घटी सरकार की आय, 6.64 लाख करोड़ रहा नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
