7 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP स्थिर; ऐसे चेक करें आपको मिला या नहीं

JSW सीमेंट लिमिटेड ने हाल ही में अपना IPO लॉन्च किया था. यह IPO 7 अगस्त से 11 अगस्त तक खुला रहा और इसमें निवेशकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया. आज JSW सीमेंट के शेयर ग्रे मार्केट में 4.25 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी, शेयर की कीमत IPO मूल्य 147 रुपए से 4.25 रुपए ज्यादा है. इससे अनुमान है कि लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत 151.25 रुपए हो सकती है.

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ Image Credit: @Money9live

JSW Cement IPO: JSW सीमेंट लिमिटेड ने हाल ही में अपना IPO लॉन्च किया था. यह IPO 7 अगस्त से 11 अगस्त तक खुला रहा और इसमें निवेशकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया. अब सबका ध्यान IPO के शेयर एलॉटमेंट की ओर है. JSW सीमेंट के शेयरों का आवंटन आज, 12 अगस्त 2025 को होने की संभावना है. इसके बाद, 13 अगस्त को शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में जमा होंगे और रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू होगी. शेयर 14 अगस्त को BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.

JSW Cement IPO का GMP

आज JSW सीमेंट के शेयर ग्रे मार्केट में 4.25 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी, शेयर की कीमत IPO मूल्य 147 रुपए से 4.25 रुपए ज्यादा है. इससे अनुमान है कि लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत 151.25 रुपए हो सकती है, जो IPO मूल्य से 2.89 फीसदी ज्यादा है.

JSW Cement IPO की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें?

निवेशक अपनी JSW सीमेंट IPO आवंटन स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए BSE, NSE या IPO रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

1. BSE पर JSW Cement IPO स्थिति चेक करें

  • BSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • ‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.
  • ‘Issue Name’ में ‘JSW Cement Limited’ चुनें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN डालें.
  • ‘I am not robot’ पर टिक करें और ‘Search’ पर क्लिक करें.
  • आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी.

2. NSE पर JSW Cement IPO स्थिति चेक करें

  • NSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
  • ‘Equity and SME IPO bids’ चुनें.
  • ‘Issue Name’ में ‘JSW Cement Limited’ चुनें.
  • अपना PAN और एप्लिकेशन नंबर डालें.
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें.
  • आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी.

3. Kfin Technologies पर JSW Cement IPO स्थिति चेक करें

  • Kfin Technologies की वेबसाइट पर जाएं: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/
  • ‘Select IPO’ में ‘JSW Cement Limited’ चुनें.
  • एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता या PAN में से कोई एक चुनें.
  • चुने गए विकल्प के अनुसार विवरण डालें.
  • कैप्चा कोड डालकर ‘Submit’ पर क्लिक करें.
  • आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी.

JSW Cement IPO के डिटेल

IPO का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपए प्रति शेयर था. कंपनी ने 3,600 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें 1,600 करोड़ रुपए नए शेयरों से और 2,000 करोड़ रुपए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) से आए. IPO को कुल 7.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने 1.81 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 10.97 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 15.80 गुना आवेदन किया.

JSW Cement IPO का मैनेजमेंट

Kotak Mahindra Capital, JM Financial, SBI Capital Markets, Citigroup Global Markets India, Dam Capital Advisors, Goldman Sachs (India) Securities, Jefferies India और Axis Capital इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. Kfin Technologies IPO का रजिस्ट्रार है.

डेटा सोर्स: BSEGroww, Chittorgarh

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा