ये 3 दिग्गज बने फ्रीडम स्टॉक, 15 अगस्त से पहले निवेश का मौका, 300 फीसदी तक मिलेगा डिविडेंड!
15 अगस्त से पहले इन 3 कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने वाली हैं. इन तीनों ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, और इनका रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले है. इनमें InterGlobe Aviation (IndiGo), Maharashtra Seamless, Kovai Medical Center & Hospital शामिल हैं.

Dividend Stocks: इस साल देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन उससे पहले ही तीन कंपनियां निवेशकों को बड़ा तोहफा देने वाली हैं. इन तीनों ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, और इनका रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले है. यानी, अगर आप रिकॉर्ड डेट से पहले इन कंपनियों के शेयर खरीद लेते हैं, तो आपको ये डिविडेंड मिल सकता है. आइए इन कंपनियों के बारे में जानते हैं. ये तीनों कंपनियां 100 फीसदी तक का डिविडेंड दे रही हैं. मतलब तीनों मिलाकर 300 फीसदी तक डिविडेंड दे रही हैं.
InterGlobe Aviation (IndiGo)
- IndiGo के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (100 फीसदी) का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है, जो कंपनी की AGM (Annual General Meeting) में मंजूरी मिलने पर दिया जाएगा.
- रिकॉर्ड डेट: 13 अगस्त 2025
- शर्त: इस दिन तक आपके नाम कंपनी के रिकॉर्ड में शेयर दर्ज होने चाहिए.
- 12 अगस्त तक इसके शेयरों का भाव 5,951 रुपये था.
Maharashtra Seamless
- इस कंपनी ने भी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड प्रस्तावित किया है. यहां प्रति शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है. AGM में मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 30 अगस्त 2025 या उसके बाद किया जाएगा.
- रिकॉर्ड डेट: 14 अगस्त 2025
- नोट: शेयरधारकों के नाम NSDL और CDSL के रिकॉर्ड में इस दिन तक होने चाहिए.
- 12 अगस्त को इसके शेयरों का CMP 680 रुपये प्रति शेयर था.
Kovai Medical Center & Hospital
- कोयंबटूर की इस हेल्थकेयर कंपनी ने 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (100 फीसदी) डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इसके लिए कुल 1,094.23 लाख रुपये का कैश आउटफ्लो करेगी.
- रिकॉर्ड डेट: 15 अगस्त 2025
- भुगतान: AGM में मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान होगा.
- 12 अगस्त ( 2:30 PM) को इसके शेयरों का भाव 6371 रुपये प्रति शेयर था.
इसे भी पढ़ें- ये स्टॉक बना सोने का अंडा! 10 मिनट में निवेशकों ने कमाए 822 करोड़, 5 साल में ₹18 से 500 पार पहुंचा
डिविडेंड पाने का तरीका
डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि आप रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीद लें, क्योंकि भारत में T+1 सेटलमेंट लागू है. यानी अगर आप रिकॉर्ड डेट के दिन ही शेयर खरीदेंगे तो आपको डिविडेंड का हक नहीं मिलेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HAL Q1 results: रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा, फिर भी मुनाफा 4 फीसदी घटा, 1 महीने में 9 फीसदी टूटा शेयर

Closing Bell: निफ्टी 24500 से नीचे और सेंसेक्स 369 अंक गिरकर बंद, ऑटो, ऑयल एंड गैस चमके; रियल्टी-बैंक टूटे

ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में झंडे गाड़ने को तैयार ये पावर स्टॉक, मिला 1500 करोड़ का ऑर्डर, 3 महीने में दिया 101% का रिटर्न
